महाराजा अग्रसैन जी की जीवनी पर पोस्टर का हुआ विमोचन
हनुमानगढ़। आग्रोहा विकास ट्रस्ट इकाई हनुमानगढ़ टाउन की महाराजा अग्रसैन भवन में महाराजा अग्रसैन जी की जयंती के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में महाराजा अग्रसैन जी की जीवनी,उनके सिद्धांत उनके राज्य की समानता, समतागणों पर आधारित लोकतात्रिक जैसे शासन व्यवस्था पर आधारित पोस्टर का विमोचन मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति राजकुमार हिसारिया, ट्रस्ट के जिला संयोजक एवं रेल्वे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति जोन जयपुर के सदस्य, वरिष्ठ एडवोकेट रतनलाल नागौरी के करकमलों द्वारा हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष सतीश बंसल ने की। कार्यक्रम में सर्व समाज के वक्ताओं ने युग प्रर्वतक महाराजा अग्रसैन जी के जीवन सिद्धांत, अवधारणा आदि पर अपने विचार व्यक्त किये तथा आज के समय में उनके सिद्धांत, समता, समानता, भाईचारा, सर्व समाज को साथ रखना तथा संयुक्त परिवार प्रथा आदि अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में सर्व समाज से रिटायर्ड अपरजिला एवं सैशन न्यायधीश महावीर स्वामी, पदमचंद जैन एडवोकेट, ओमप्रकाश करवा एडवोकेट, सुरेन्द्र दादरी, कृष्ण चाण्डक, विजेन्द्र सिंघल, बजरंग शर्मा, रिटायर्ड अध्यापक पुरूषोत्तम पारीक, सत्यनारायण शर्मा, दौलत सर्राफ, नीरज सिंघल, ओम हिसारिया एडवोकेट, सुरेन्द्रपाल गुप्ता, डॉ. भवानी सिंह, रमन सर्राफ, सुभाष सिंगला, राजकुमार गर्ग, सचिव वीपी गोयल, जगदीश गुप्ता एडवोकेट, सुरेश गुप्ता, विनोद दादरी, सागरमल लडढा, कृष्ण अवतार खदरीया, अमृतलाल गर्ग, पुरूषोत्तम दादरी, शंकर गुप्ता, अरूण अग्रवाल, अशोक बंंसल आदि मौजूद थे। इसी क्रम में दिनांक 9 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 1 बजे लगाये जाने वाले रक्तदान शिविर के प्रभारी अशोक अग्रवाल ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस रक्तदान शिविर में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया। सचिव वीपी गोयल ने बताया कि 10 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती की उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होकर माता लक्ष्मी का आर्शीवाद लेने का आग्रह किया। अंत में ट्रस्ट अध्यक्ष सतीश बंसल ने सर्व समाज से पधारे गणमान्य नागरीकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ