सालासर
पैदल यात्रियों को मिनरल वाटर
व सेब वितरित
मारुति
नंदन सेवा समिति ने
दी मोबाइल जल सेवा
हनुमानगढ़ 15 अक्टूबर
मारुति नंदन सेवा समिति
धन्नासर कैंची ब्रांच चूना फाटक जंक्शन
द्वारा सालासर पैदल यात्रियों को
मिनरल वाटर व सेब
की मोबाइल सेवा दी गई।
मिनरल वाटर व सेब
से भरे ट्रक को
14 अक्टूबर शाम को कृषि
उपज मंडी समिति के
उपाध्यक्ष पवन गोल्याण, पार्षद
महादेव भार्गव, श्री श्याम मंदिर
गुरुसर धाम के पुजारी
इन्द्राज सेवदा, अरुण अग्रवाल व
अग्रोहा विकास ट्रस्ट इकाई हनुमानगढ़ टाउन
के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने
टाउन स्थित ट्रैफिक पुलिस थाने के आगे
से झंडी दिखाकर रवाना
किया। इस मौके गोविंद
लड्ढा, गोरधन भारवानी, सोहनलाल गोल्याण, ललित जैन, कृष्ण
अवतार खदरिया सहित शहर के
गणमान्य नागरिक मौजूद थे। समिति संचालक
श्यामभक्त अरुण अग्रवाल ने
बताया कि समिति द्वारा
पिछले 19 वर्षों से सालासर पैदल
यात्रियों को मिनरल वाटर
की सेवा दी जा
रही है। गत छह वर्षों से
यात्रियों को मिनरल वाटर
के साथ सेब भी
वितरित किए जाते हैं।
इस बार 15 अक्टूबर को गांव बरमसर
से सरदारशहर के मध्य पैदल
यात्रियों को मिनरल वाटर
व सेब वितरित किए
गए। उन्होंने बताया कि इस कार्य
में समिति के सभी सदस्यों
का पूर्ण सहयोग रहता है। इस
बार गणपतराम सिहाग, कमलजी (हिसार वाले), पवन गोल्याण, रवि
कस्वां, अरुण अग्रवाल, संजय
सरीन, मोहनलाल वर्मा, परमवीर सिंह, अमरजीत गोदारा व बहादुरसिंह जाटव
का मुख्य सहयोग रहा। ज्ञात रहे
कि समिति द्वारा पिछले 19 वर्षों से सालासर पैदल
यात्रियों के लिए मोबाइल
जल सेवा प्रदान की
जा रही है। पिछले
छह वर्षों से पैदल चलने
वाले श्रद्धालुओं को सेब का
भी वितरण किया जा रहा
है।


टिप्पणियाँ