हनुमानगढ़ 03
अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत स्वीप गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के
तहत पंचायत समिति सभागार हनुमानगढ़ पंचायत समिति स्तरीय नारा लेखन
प्रतियोगिता का आयोजन किया किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के
40 छात्र-छात्राओं एवं 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कम ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कडेला ने स्वीप गतिविधि के सम्बन्ध में सम्भागियों को जानकारी प्रदान की एवं प्रतियोगिता के बारें में विस्तार से बताय 2 घन्टे चली इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं में राउप्रावि 15 के छात्र मोहित कुमार प्रथम, राउप्रावि वार्ड 30 हनुमानगढ़ टाउन की छात्रा तनु द्वितीय एवं राउमावि रामसरानारायण का छात्र अनिल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 तक में राउमावि श्रीनगर की छात्रा ममता, राबाउमावि हनुमानगढ़ टाउन की छात्रा समीम बानों द्वितीय एवं छात्रा यशप्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार अंागनबाड़ी कार्यकर्ताओं में केन्द्र 20 की कार्यकर्ता श्रीमती भारती ने प्रथम वार्ड 33 डी से श्रीमती करूणा सैनी द्वितीय एवं श्रीमती सुनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में राजेन्द्र सिंह सक्सैना, मुन्शीराम एवं अनिल कुमार लाठर ने निर्णायक के रूप में एवं सोहन यादव, सुरेश कुमार, विजय कुमार बाटू एवं आकाश चुघ ने प्रतियोगिता में सहायक के रूप सफल संचालन हेतु अपनी भूमिका का निवर्हन किया। पन्नालाल कडेला ने बताया कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त सम्भागियों को 08 अक्टूबर को प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में सम्मानित किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कम ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कडेला ने स्वीप गतिविधि के सम्बन्ध में सम्भागियों को जानकारी प्रदान की एवं प्रतियोगिता के बारें में विस्तार से बताय 2 घन्टे चली इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं में राउप्रावि 15 के छात्र मोहित कुमार प्रथम, राउप्रावि वार्ड 30 हनुमानगढ़ टाउन की छात्रा तनु द्वितीय एवं राउमावि रामसरानारायण का छात्र अनिल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 तक में राउमावि श्रीनगर की छात्रा ममता, राबाउमावि हनुमानगढ़ टाउन की छात्रा समीम बानों द्वितीय एवं छात्रा यशप्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार अंागनबाड़ी कार्यकर्ताओं में केन्द्र 20 की कार्यकर्ता श्रीमती भारती ने प्रथम वार्ड 33 डी से श्रीमती करूणा सैनी द्वितीय एवं श्रीमती सुनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में राजेन्द्र सिंह सक्सैना, मुन्शीराम एवं अनिल कुमार लाठर ने निर्णायक के रूप में एवं सोहन यादव, सुरेश कुमार, विजय कुमार बाटू एवं आकाश चुघ ने प्रतियोगिता में सहायक के रूप सफल संचालन हेतु अपनी भूमिका का निवर्हन किया। पन्नालाल कडेला ने बताया कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त सम्भागियों को 08 अक्टूबर को प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में सम्मानित किया जायेगा।

टिप्पणियाँ