जनता
दोनों हाथों से कांग्रेस को
पुन: सत्ता में लाना चाहती
है : चौधरी विनोद कुमार
गांव
कमरानी में चौधरी विनोद
कुमार को फलों से
तोलकर दिया समर्थन
हनुमानगढ़।
विधानसभा क्षेत्र हनुमानगढ़ के गांव गुरूसर,
कमरानी व 31 एनडीआर में
बुधवार को पूर्व राज्य
मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने सभा को
संबोधित किया। बुधवार को आयोजित सभाओं
में भारी संख्या में
ग्रामीणों ने आयोजित सभा
में भाग लिया। सभा
को संबोधित करते हुये चौधरी
विनोद कुमार ने भाजपा की
वसुंधरा सरकार के पास पूर्ण
बहुमत होने के बावजूद
भी पूर्णत: नाकामयाब रही है। उन्होने
कहा कि यह सरकार
न तो किसान को
खुश रख पाई और
न ही युवा को।
उन्होने कहा कि भाजपा
पिछली बार चुनावी जुमलों
के आधार पर युवाओं
और आमजन को ठग
कर सत्ता में आई। उन्होने
युवाओं को डेढ करोड़
नौकरीयां देने का वायदा
किया था परन्तु सत्ता
में आने के बाद
भाजपा सरकार द्वारा डेढ लाख युवाओं
को भी नौकरी नही
दे पाये है। उन्होने
कहा कि आगामी विधानसभा
चुनाव में भाजपा सरकार
अपनी सरकार के काम न
करने की वजह से
हारेगी। चौधरी विनोद कुमार ने पूर्व में
करवाये गये विकास कार्यो
के आधार पर इस
बार कांग्रेस को पुन: सत्ता
लाने का आह्वान किया।
इस मौके पर गांव
कमरानी में ग्रामीणों द्वारा
चौधरी विनोद कुमार को समर्थन देते
हुये फलों से तोला।
इस मौके पर भारी
संख्या में लगभग सभी
ग्रामीण मौजूद थे जिससे प्रतीत
होता है कि जनता
कांग्रेस को कितना समर्थन
दे रही है और
दोनों हाथों से कांग्रेस को
पुन: सत्ता में लाना चाहती
है। इस
मौके पर कांग्रेस ब्लॉक
देहात के अध्यक्ष गुरमीत
चन्दड़ा, पूर्व पंचायत समिति प्रधान दयाराम जाखड़, पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, जिला परिषद सदस्य
कुलदीप नैण, पूर्व सरपंच
विनोद सहु जोडकिया आदि
ने संबोधित किया और चौधरी
विनोद कुमार के करवाये गये
विकास कार्यो के आधार पर
उन्हे इस बार पुन:
सत्ता में लाने की
अपील की ताकि हनुमानगढ़
पुन: विकास पथ पर उग्रसर
हो सके। इस मौके
पर गांव कमरानी के
गुरमेल सिंह, बुटा सिंह, जोगिन्दर
सिंह, राम सिंह, गुरमीत
सिंह, लवप्रीत सिंह, चन्द्रप्रकाश कड़वासरा, गुरप्रीत सिंह, जसमीत सिंह बॉबी, नारायण
सिंह, जसकरण सिंह, गैरी बराड़, संदीप
सिहाग, बाबा पंछी, राजदीन,
गांव गुरूसर के पूर्व सरपचं
अमरीक सिंह, सरपंच मंगल सिंह, गुरनायब
सिंह लम्बड़दार, बलविन्द सिंह, काला सिंह, भालचंद
शर्मा, रूपराम यादव, कालुराम गोदारा, मदनलाल गोदारा, मनफुल मधाणिया, रामकुमार गोदारा, रणसिंह, चरण सिंह, हवासिंह
डेलु, गुरमेल सिंह बराड़, 31एनडीआर
में पूर्णराम शर्मा, चंदुराम गोदारा, हेतराम गोदारा, हनुमान नांई, पृथ्वी गोदारा, रामप्रताप जाखड़, भगवानाराम नायक, रायसिंह नायक, निकूराम शर्मा, चुन्नीराम वर्मा, मोहनलाल भाट, राकेश गोदारा,
लालचंद सुथार, गोपालराम डेलू, गोपीराम जाखड़, रेवतराम चोयल, गोमदाराम मूण्ड, शंकरू नायक, देवीलाल गोदारा, शिवराज गोदारा, दौलतराम, तुलसाराम, बिरजुलाल, भजनलाल आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ