हनुमानगढ़22 अक्टूबर टाउन में
भटनेर पर्यावरण एवं
विरासत संरक्षण समिति
के सदस्यों द्वारा
संतराम जिन्दल द्वारा
अपने प्रतिष्ठान के
मुर्हूत के अवसर पर सभी
अतिथियों को
संरक्षण का संदेश
देते हुये पौधों
का वितरण कर
एक अनुठान उदाहरण
पेश किया। भटनेर
पर्यावरण व विरासत
संरक्षण समिति के
प्रवक्ता एडवोकेट जगदीश गुप्ता
ने बताया कि
समिति के सदस्य
रोजाना सुबह भटनेर
दुर्ग में पुरातत्व
विभाग के कर्मचारियों
के सहयोग से
पेड़ पौधों की
देखभाल का कार्य
करते है इसी कड़ी में
शहर को हरा भरा एवं
प्रदूषण रहित रखने
की कड़ी में
यह प्रयास किया
गया जिसमें लगभग
800 पौधों का वितरण
किया गया। संतराम
जिन्दल ने बताया
कि प्रदुषण न
हो इस हेतु कपड़ के
थेलों में पौधें
अतिथियों को भेंट
कर अपने अपने
घरों में पौधें
लगाने व उनकी देखभाल करने
का निवेदन कर
एक अनुठी मिसाल
शहरवासियों के लिये
पेश की।
एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने मोदी सरकार की आलोचना की कीमत चुकाई है? सूत्रों के अनुसार चैनल में हुए इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले हफ्ते संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वे ‘एबीपी को सबक सिखाएंगे.’ देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफे और तीसरे को काम करने से रोकने को मीडिया और राजनीतिक हलकों में किसी मीडिया हाउस के सत्तारूढ़ दल को खुश रखने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. बुधवार 1 अगस्त को चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे की घोषणा की. इसके बाद हाल ही में एबीपी पहुंचे, चर्चित शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की खबर आई. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बाजपेयी ने इस्तीफ़ा दिया या उन्हें चैनल छोड़ने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलते ‘दोगुनी हुई आय’ के प्रधानमंत्री के दावे का खंडन प्रसारित किया था. ...

टिप्पणियाँ