-सरवेश और उत्तम ने पंजाब बॉडीलिफिटिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीते
हनुमानगढ़। पंजाब में इण्डियन बॉडी लिफिटिंग फैडरेशन द्वारा आयोजित 10 वीं पंजाब बॉडी लिफिटिंग चैम्यिनशिप में हनुमानगढ़ के विजेता खिलाड़ी सरवेश भारद्वाज व उतम अरोड़ा के स्वर्ण पदक जीतने पर बुधवार को उनके हनुमानगढ़ पहुचने पर कोच महेश शर्मा व खेलप्रेमियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। ज्ञात रहे कि पंजाब के अमृतसर के श्रीगुरू रामदास मेडिकल कॉलेज में इण्डियन बॉडी लिफिटिंग फैडरेशन द्वारा आयोजित 10 वीं पंजाब बॉडीलिफिटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था जिसमें राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व अन्य जगहों से अनेकों खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिसमें हनुमानगढ़ के भी अनेकों खिलाडिय़ों ने भाग लिया, प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डॉ. पंकज गोस्वामी जलंधर, लवलीन जलंधर थे। कोच महेश शर्मा ने बताया कि 55 किलोभार वर्ग में सरवेश भारद्वाज व 75 किलोभार वर्ग में उतम अरोड़ा दोनों खिलाडिय़ों ने स्वर्ण पदक जीतकर हनुमानगढ़ का परचम पंजाब में लहराकर पूरे राजस्थान को गौरान्वित किया है। ज्ञात रहे कि दोनो खिलाड़ी जंक्शन एनर्जी जोन जिम की और से पंजाब लेवल की प्रतियोगिता में भाग लिया था। बुधवार को कोच महेश शर्मा, खेलप्रेमी विनय कुमार, मनीष चौहान, अखिल बवेजा, अनुराग, पॉर्थ अरोड़ा, धीरेन्द्र ने दोनों खिलाडिय़ों का माला पहनाकर व गुलाल लगाकर जोरदार स्वागत किया।
टिप्पणियाँ