हनुमानगढ़ 10
हनुमानगढ़ 10 अक्टूबर नवरात्रा के पहले दिन बुधवार को मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर घरों में घट स्थापना की। हनुमानगढ़ के प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर व पल्लू में माता ब्रह्मणी मंदिर में मत्था टेक कर श्रद्धालुओं ने परिवार में सुख शांति बनाए रखने की कामना की। कई श्रद्धालु पैदल मंदिरों तक पहुंचें। मदिों में माता के जयकारे शाम तक गूंजते रहे। भद्रकाली मंदिर के आसपस लगी दुकानों पर श्रद्धालुओं ने खरीदारी की। टाउन में लक्ष्मीनारायण मन्दिर, टाउन जंक्शन मार्ग स्थित हनुमान मन्दिर, जंक्शन रेल्वे स्टेशन के पास गणेश मन्दिर में दिन भर भक्तों ने पूजा अर्चना की। इसके साथ हीघर में स्थापित मंदिरों में माता दुर्गा की पूजा अर्चना की और श्रद्धालुओं ने नवरात्रों के वृतों का आरम्भ किया। 
टिप्पणियाँ