जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता का समापन
-विजेता खिलाड़ी लेगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग
हनुमानगढ़। 9 वी जिला स्तरीय सब जूनियर/ जूनियर वुशु प्रतियोगिता का आयोजन रोटरी भवन में हुआ। इस प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले के सब जूनियर /जूनियर वर्ग के 135 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता अमित सहू ,विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष नरेश गर्ग ,हनुमानगढ़ स्पोट्र्स क्लब के अध्यक्ष शिवशंकर खडगावत, रमेश गर्ग ,पंडित जसवीर शर्मा ,नरेंद्र खिलेरी, बलजिंदर सिंह, सुधीर कासनिया, आशु गर्ग, दीपक खाती, मुकेश मित्तल, राजेश खीचड़, अनिल चाहर, राजीव चौधरी, सुनील कामरा, हेमंत गोयल, दिनेश मीणा, युधिष्ठर गकखड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वुशु संघ के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल ने की। कोच शंकर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में अनेकों मैच हुए जिसमें सबजूनियर वर्ग में 20 किलो भार वर्ग में करण, निरक्षा नरुका, 24 किलोभर वर्ग में पारस, रुकमणी, 28 किलो भार वर्ग में भविष्य, प्राची, 32 किलोभार वर्ग आकाश, मन्नत, 36 किलोभार वर्ग में योगेश, रीत, 39 किलोभार वर्ग में विक्रम,सिमरन, 42 किलोभार वर्ग में सोनू , काजल, 45 किलोभार वर्ग में अमन सोलंकी, नेहा सोलंकी, 48 किलोभार वर्ग में पवन बेनीवाल, 52 किलोभार वर्ग में जतिन,कनिका, 56 किलोभारवर्ग में कुलदीप स्वर्ण पदक विजेता रहे। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में 45 किलो भार वर्ग में जितेश, 48 किलो भार वर्ग में गुलशन, अनन्य, 52 किलोभार वर्ग में रूपेश, गुरमन, 56 किलोभार वर्ग में गौरव, 60 किलोभार वर्ग में आर्यन, 65 किलोभार वर्ग में अभिमन्यु, 70 किलोभार वर्ग में धीरेन्द्र, 75 किलोभार वर्ग भरत, 80 किलभार वर्ग में अमर स्वर्ण पदक विजेता रहे। कोट शंकर सिंह नरूका ने बताया कि विजेता खिलाड़ी 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक जोधपुर में आयोजित होने वाली 12वीं सब जूनियर/ जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मंच संचालन मुकेश मित्तल ने किया।
-विजेता खिलाड़ी लेगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग
हनुमानगढ़। 9 वी जिला स्तरीय सब जूनियर/ जूनियर वुशु प्रतियोगिता का आयोजन रोटरी भवन में हुआ। इस प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले के सब जूनियर /जूनियर वर्ग के 135 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता अमित सहू ,विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष नरेश गर्ग ,हनुमानगढ़ स्पोट्र्स क्लब के अध्यक्ष शिवशंकर खडगावत, रमेश गर्ग ,पंडित जसवीर शर्मा ,नरेंद्र खिलेरी, बलजिंदर सिंह, सुधीर कासनिया, आशु गर्ग, दीपक खाती, मुकेश मित्तल, राजेश खीचड़, अनिल चाहर, राजीव चौधरी, सुनील कामरा, हेमंत गोयल, दिनेश मीणा, युधिष्ठर गकखड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वुशु संघ के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल ने की। कोच शंकर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में अनेकों मैच हुए जिसमें सबजूनियर वर्ग में 20 किलो भार वर्ग में करण, निरक्षा नरुका, 24 किलोभर वर्ग में पारस, रुकमणी, 28 किलो भार वर्ग में भविष्य, प्राची, 32 किलोभार वर्ग आकाश, मन्नत, 36 किलोभार वर्ग में योगेश, रीत, 39 किलोभार वर्ग में विक्रम,सिमरन, 42 किलोभार वर्ग में सोनू , काजल, 45 किलोभार वर्ग में अमन सोलंकी, नेहा सोलंकी, 48 किलोभार वर्ग में पवन बेनीवाल, 52 किलोभार वर्ग में जतिन,कनिका, 56 किलोभारवर्ग में कुलदीप स्वर्ण पदक विजेता रहे। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में 45 किलो भार वर्ग में जितेश, 48 किलो भार वर्ग में गुलशन, अनन्य, 52 किलोभार वर्ग में रूपेश, गुरमन, 56 किलोभार वर्ग में गौरव, 60 किलोभार वर्ग में आर्यन, 65 किलोभार वर्ग में अभिमन्यु, 70 किलोभार वर्ग में धीरेन्द्र, 75 किलोभार वर्ग भरत, 80 किलभार वर्ग में अमर स्वर्ण पदक विजेता रहे। कोट शंकर सिंह नरूका ने बताया कि विजेता खिलाड़ी 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक जोधपुर में आयोजित होने वाली 12वीं सब जूनियर/ जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मंच संचालन मुकेश मित्तल ने किया।
टिप्पणियाँ