आई बी सी फ़ास्ट संवाददाता
हनुमानगढ़21 अक्टूबर श्रीरामलीला समिति हनुमानगढ़
द्वारा आयोजित रामलीला
का समापन गतरात्रि
भगवान श्रीराम के
राजभिषेक के साथ
हुआ। रामलीला के
अन्तिम दिन के प्रारम्भ में भगवान
श्रीराम दरबार की
झांकी दिखाई गई।
झांकी में भगवान
श्रीराम का राज्यभिषेक
बालकृष्ण खदरीया द्वारा
सपरिवार किया गया।
इस मौके पर रामलीला के सभी कलाकारों को जिन्होने
प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रामलीला में कार्य
किया व सहयोग किया उन्हे रामलीला
समिति द्वारा स्मृति
चिन्ह देकर सम्मानित
किया गया। इस मौके पर
रामलीला समिति के
अध्यक्ष बालकृष्ण गोल्याण
ने सभी कलाकारों,
पुलिस प्रशासन, नगरपरिषद
एवं सभी संस्थाओं
जिन्होने रामलीला में प्रत्येक
दिन आरती की उनका धन्यवाद
ज्ञापित किया व इस दौरान
अध्यक्ष ने शहरवासियों
से आगामी रामलीला
के लिये सुझाव
मांगे। समिति सचिव
दिनेश तलवाडिय़ा ने
बताया कि रामलीला
में अन्तिम दिन
चांदी के सिक्के कि
लाटरी निकाली गई
। लाटरी निकाले
के लिये श्री
अमर नाथ सेवा
समिति के सचिव इन्द्रजीत चराया व सज्जन कुमार
डींगवाले का जूम्मूदारी
सौपी गई । लाटरी ठीक
12 बजे श्रीराम जी
के हाथो से पर्ची निकाल
कर कूपन नं.
45 जंक्शन के शेखवत
परीवार को निकली
। अन्तिम
दिन भगवान श्रीराम
के राज्यभिषेक होने
पर रंगीन आतिशबाजी
व पटाखे छोडकर
खुशी मनाई गई।




टिप्पणियाँ