हनुमानगढ़ जंक्शन के रेयान कॉलेज फॉर एज्युकेशन में शनिवार को सांस्कृतिक
समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षण समिति के
निदेशक करणवीर चौधरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य
डॉ.संतोष राजपुरोहित ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां
सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक
सुमीना यादव ने बताया कि शनिवार को महाविद्यालय में अनेकों एकल, सामुहिक
नृत्य, एकल गीत, सामुहिक गीत एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। महाविद्यालय
प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय समय समय पर बच्चों
के शारीरिक व मानसिक विकास के लिये अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है
जिससे विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास हो सके और उनमे छुपी प्रतिभा को
बाहर निकाला जा सके और उन्हे उसी क्षेत्र में आगे बढने के लिये प्रोत्साहित
किया जा सके। शनिवार को आयोजित प्रतियोगिताओं में निर्णायक मण्डल की
भूमिका में महाविद्यालय व्याख्याता वीरेन्द्र वर्मा, रोहिताश वर्मा, अमित
फुटेला, सपाल, बलजिन्द्र, जगदीश जिन्दल रहे। इस मौके पर विजेता
प्रतिभागियों को महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर
महाविद्यालय उपप्राचार्य अनिल शर्मा, सिमरजीत सिंह, आशीष भादू, सिद्धार्थ
गौड़, हरदीप सिंह, प्रिया, शिवालिका व अन्य स्टॉफ सदस्यों का सहयोग रहा।
एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने मोदी सरकार की आलोचना की कीमत चुकाई है? सूत्रों के अनुसार चैनल में हुए इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले हफ्ते संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वे ‘एबीपी को सबक सिखाएंगे.’ देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफे और तीसरे को काम करने से रोकने को मीडिया और राजनीतिक हलकों में किसी मीडिया हाउस के सत्तारूढ़ दल को खुश रखने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. बुधवार 1 अगस्त को चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे की घोषणा की. इसके बाद हाल ही में एबीपी पहुंचे, चर्चित शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की खबर आई. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बाजपेयी ने इस्तीफ़ा दिया या उन्हें चैनल छोड़ने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलते ‘दोगुनी हुई आय’ के प्रधानमंत्री के दावे का खंडन प्रसारित किया था. ...


टिप्पणियाँ