हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत सहजीपुरा में पूर्व मंत्री चौधरी विनोद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि
राजस्थान की जनता पर नोटबंदी, जीएसटी व डीजल पेट्रोल में भारी वृद्धि कर कर्ज का बोझ लाद दिया है, इस सरकार ने धागा मील बंद कर दी, राजस्थान रोडवेज को बंद करने के कागार पर लाकर छोड दिया है। व्यापारियों को अपना व्यापार बंद करने की स्थिति पैदा कर दी है किसान को फसल के पूरे भाव नही दिये गये, समय पर तुलाई नही हुई, समय पर भुगतान नही किया गया। युवाओं को रोजगार उपलब्ध नही करवा सके। इस बार आप सब इस भाजपा जन विरोधी सकरार को उखाड़ फैके। इस मौके पर पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, प्रधान जयदेव भीडासरा, डीसीसी उपाध्यक्ष दयाराम जाखड़, ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा ने भी संबोधित कर कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाने में सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर डा. गुरा सिंह,संदीप दुधवाल,रामकुमार,लक्षमण बाना,बृज लाल दुधवाल,आदराम चोटिया,करण गोदारा,साधू सिंह मान,साहब राम पूर्व उपसंरपंच,दिलबाग सिंह,मन्दर सिंह धूमान,ओम प्रकाश,डॉ राज आदि ने चौधरी विनोद कुमार का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर लगभग डेड दर्जन लोग भाजपा छोड़ कर कॉग्रेस परीवार की सदस्यता ग्रहण कि चौधरी विनोद कुमार ने सभी का माला पहनाकर कॉग्रेस परीवार में शामील किया और कहा कि आप को पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा ।

टिप्पणियाँ