15वें दिन भी जारी रहा रोडवेज का आंदोलन, रोडवेज का स्थापना दिवस मनाया, बसों की पूजा-अर्चना के साथ नारेबाजी भी की
आज निकालेंगे बाइक रैली, मंत्री को देंगे ज्ञापन, नेता बोले- मांगें नहीं माने जाने तक जारी रहेगा आंदोलन
हनुमानगढ़। सातवां वेतन लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर चल रही रोडवेज कर्मियों की हड़ताल सोमवार को 15वें दिन भी जारी रही। खास बात ये रही कि सरकार की हठधर्मिता के चलते रोडवेज कर्मियों ने रोडवेज का 55वां स्थापना दिवस मनाया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। क्षेत्रिय अध्यक्ष बीकानेर के नायबसिंह ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि स्थापना दिवस हड़ताल के दौरान मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों ने बसों की पूजा-अर्चना भी की। रोडवेज के लिए नारे लगाए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बाइक रैली निकाली जाएगी जो जंक्शन व टाउन में जाएगी। इसके बाद मंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। इस मौके पर सीटू सचिव विक्रांत सहारण ने बताया कि 15 दिन से हड़ताल चल रही है पर सरकार के सिर पर जूं तक नहीं रेंग रही। यात्रियों के साथ कर्मचारियों को भी परेशानी आ रही है। पूरे प्रदेश में हालात खराब है लेकिन सरकार कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पृथ्वी महला ने बताया कि सरकार सिर्फ और सिर्फ लोक परिवहन बसों को फायदा पहुंचाना चाहती है नहीं तो इतने दिन हड़ताल के बाद भी सरकार कोई निर्णय नहीं ले ये कभी नहीं हो सकता। इस मौके पर अंग्रेजसिंह ने बताया कि आज पहली बार हुआ है कि रोडवेज का स्थापना दिवस इस तरीके से मनाया गया है। नहीं तो जयपुर मुख्यालय सहित अन्य आगार कार्यालयों पर सभी अधिकारी इसे मनाते हैं लेकिन सरकार की अडिग़ता के चलते हमने रोडवेज बसों की पूजा की है। जब तक सरकार अपनी हठ पर अड़ी रहेगी तब तक कर्मचारियों का आंदोलन यूं ही जारी रहेगा। इस मौके पर अवतार सिंह, जसवंत सिंह, सहीराम यादव, सुनील सहारण, शंकुतला, रणजीत सिंह, मक्खनसिंह, देवदत्त, गुरचरण सिंह, मोहन शर्मा, नरेंद्र जाट, देवीलाल स्वामी, आत्माराम, लखवीर सिंह, लखविंद्र सिंह, राजवीर सिंह, नरेंद्र यादव आदि रोडवेज कर्मी मौजूद थे।
आज निकालेंगे बाइक रैली, मंत्री को देंगे ज्ञापन, नेता बोले- मांगें नहीं माने जाने तक जारी रहेगा आंदोलन
हनुमानगढ़। सातवां वेतन लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर चल रही रोडवेज कर्मियों की हड़ताल सोमवार को 15वें दिन भी जारी रही। खास बात ये रही कि सरकार की हठधर्मिता के चलते रोडवेज कर्मियों ने रोडवेज का 55वां स्थापना दिवस मनाया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। क्षेत्रिय अध्यक्ष बीकानेर के नायबसिंह ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि स्थापना दिवस हड़ताल के दौरान मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों ने बसों की पूजा-अर्चना भी की। रोडवेज के लिए नारे लगाए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बाइक रैली निकाली जाएगी जो जंक्शन व टाउन में जाएगी। इसके बाद मंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। इस मौके पर सीटू सचिव विक्रांत सहारण ने बताया कि 15 दिन से हड़ताल चल रही है पर सरकार के सिर पर जूं तक नहीं रेंग रही। यात्रियों के साथ कर्मचारियों को भी परेशानी आ रही है। पूरे प्रदेश में हालात खराब है लेकिन सरकार कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पृथ्वी महला ने बताया कि सरकार सिर्फ और सिर्फ लोक परिवहन बसों को फायदा पहुंचाना चाहती है नहीं तो इतने दिन हड़ताल के बाद भी सरकार कोई निर्णय नहीं ले ये कभी नहीं हो सकता। इस मौके पर अंग्रेजसिंह ने बताया कि आज पहली बार हुआ है कि रोडवेज का स्थापना दिवस इस तरीके से मनाया गया है। नहीं तो जयपुर मुख्यालय सहित अन्य आगार कार्यालयों पर सभी अधिकारी इसे मनाते हैं लेकिन सरकार की अडिग़ता के चलते हमने रोडवेज बसों की पूजा की है। जब तक सरकार अपनी हठ पर अड़ी रहेगी तब तक कर्मचारियों का आंदोलन यूं ही जारी रहेगा। इस मौके पर अवतार सिंह, जसवंत सिंह, सहीराम यादव, सुनील सहारण, शंकुतला, रणजीत सिंह, मक्खनसिंह, देवदत्त, गुरचरण सिंह, मोहन शर्मा, नरेंद्र जाट, देवीलाल स्वामी, आत्माराम, लखवीर सिंह, लखविंद्र सिंह, राजवीर सिंह, नरेंद्र यादव आदि रोडवेज कर्मी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ