हनुमानगढ़26अक्टूबर बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जोन स्तरीय कार्यकत्र्ता समीक्षा बैठक का आयोजन शुक्रवार को जंक्शन स्थित रविदास मन्दिर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व राज्य सभा सासंद मुनकाद अली, पूर्व केबिनेट मंत्री वर्तमान विधानयक यूपी धर्मवीर सिंह अशोक, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदेशाध्यक्ष सीतराम सीला, व विशिष्ट अतिथि जोन इंचार्ज भगवान सिंह बाबा, जोन इंचार्ज काशीराम मेघवाल, लोकसभा प्रभारी भोला सिंह बाजीगर, जिलाध्यक्ष हनुमानगढ़ राधेश्याम सुडा थे। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अतिथियों ने कहा कि आने वाला समय बसपा है। आमजनता भाजपा व कांग्रेस दोनों के पांच पांच साल राज करो की नीति को समझ गई है और अब जनता इन दोनों कसे करारा जवाब देगी और तीसरा मोर्चा बसपा को विधानसभा में विजेता बनायेगी। उन्होने कहा कि गरीब व मजदूरों की हितेषी सरकार बसपा है और राजस्थान में बसपा के आते ही गरीब व मजदूरों को प्राथमिकताएं देगी और उनके हितों में कार्य करेगी।
एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने मोदी सरकार की आलोचना की कीमत चुकाई है? सूत्रों के अनुसार चैनल में हुए इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले हफ्ते संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वे ‘एबीपी को सबक सिखाएंगे.’ देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफे और तीसरे को काम करने से रोकने को मीडिया और राजनीतिक हलकों में किसी मीडिया हाउस के सत्तारूढ़ दल को खुश रखने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. बुधवार 1 अगस्त को चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे की घोषणा की. इसके बाद हाल ही में एबीपी पहुंचे, चर्चित शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की खबर आई. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बाजपेयी ने इस्तीफ़ा दिया या उन्हें चैनल छोड़ने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलते ‘दोगुनी हुई आय’ के प्रधानमंत्री के दावे का खंडन प्रसारित किया था. ...

टिप्पणियाँ