हनुमानगढ़। शनिवार को हनुमानगढ़ सेरेजम थेरेपी सेंटर में स्वास्थ्य
जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि नगरपरिषद सभापति राजकुमार हिसारिया, उपसभापति नगीना भाई जी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा नेता अमित साहू, पार्षद राजेश
कड़वासरा, सेवाराम नागर, गुरदीप सिंह बब्बी, जसपाल सिंह, दुलीचंद, नरेंद्र
मोदी, महेश शर्मा, राजेश कुमार और नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, रणजीत
सिंह, दीपक खाती और पार्षद रमेश पेंटर, पार्षद विनोद गायक सभी लोगों ने भाग
लिया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए इस
सेंटर का सहयोग करने का वादा किया, सेरेजम सेंटर में लगभग 6 साल से फ्री
थेरेपी सभी लोगों को दी जाती है और हजारों की संख्या में लोग इस थैरेपी से
सही होकर जा चुके है और स्वस्थ भी हो रहे हैं। हनुमानगढ़ में इस सेंटर के
माध्यम से स्वास्थ्य अभियान को आगे बढ़ाने के तहत इस प्रोग्राम को किया
गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अभिमन्यु सिंह ने शरीर को स्वस्थ रखने और
सेरेजम थेरेपी के बारे में विस्तार से बताया और शरीर के नर्वसिस्टम की
जानकारी दी। कार्यक्रम में शहरवासियों ने बढचढ कर भाग लिया।
एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने मोदी सरकार की आलोचना की कीमत चुकाई है? सूत्रों के अनुसार चैनल में हुए इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले हफ्ते संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वे ‘एबीपी को सबक सिखाएंगे.’ देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफे और तीसरे को काम करने से रोकने को मीडिया और राजनीतिक हलकों में किसी मीडिया हाउस के सत्तारूढ़ दल को खुश रखने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. बुधवार 1 अगस्त को चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे की घोषणा की. इसके बाद हाल ही में एबीपी पहुंचे, चर्चित शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की खबर आई. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बाजपेयी ने इस्तीफ़ा दिया या उन्हें चैनल छोड़ने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलते ‘दोगुनी हुई आय’ के प्रधानमंत्री के दावे का खंडन प्रसारित किया था. ...
टिप्पणियाँ