हनुमानगढ़।
श्री दुर्गा पुजा समिति द्वारा
आयोजित 13 वां श्रीदुर्गा पूजा
महोत्सव का आगाज मंगलवार
को भव्य शोभायात्रा के
साथ हुआ। शोभायात्रा से
पूर्व मुख्य यजमान नगरपरिषद सभापति राजकुमार हिसारिया, भाजपा युवा नेता अमित
सहु, भाजपा युवा मोर्चा जयपुर
संभाग प्रभारी देवेन्द्र पारीक, कामरेड़ रघुवीर वर्मा, जगजीत सिंह जग्गी, समिति
अध्यक्ष बलविन्द्र दास, देवकीनंदन चौधरी,
प्रमोद कुमार, रिंकू मिश्रा, प्रदीप पाल, बलदेव दास,
जितेन्द्र दास, श्यामदास, दीपक
मण्डल, पूर्ण दास, बृजकांत द्वारा
संयुक्त रूप से पूजा
अर्चना के साथ शोभायात्रा
को हरी झण्डी दिखाकर
शोभायात्रा को रवाना किया
गया। आयोजाकों ने बताया कि
शोभायात्रा महावीर दल धर्मशाला से
शुरू होकर शहर के
मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई
आयोजन स्थल पर समपन्न
होगी। उन्होने बताया कि नवरात्रा स्थापना
पर कल बुधवार को
सुबह घट स्थापना होगी
और रोजाना सुबह शाम माता
की आरती की जायेगी।
उन्होने बताया कि समिति द्वारा
पिछले 12 वर्षो से दुर्गा पूजा
महोत्सव मनाया जा रहा
है जिसमें शहरवासियों का भरपूर सहयोग
रहता है और मान्यता
है कि इस दुर्गा
पूजा महोत्सव के तहत जो
भी श्रद्धालु सच्ची भक्ति व श्रद्धा से
मनोकामना मांगता है वह अवश्य
पूर्ण होती है जिससे
शहरवासियों में इस दुर्गा
पूजा महोत्सव के प्रति विशेष
श्रद्धा है।
एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने मोदी सरकार की आलोचना की कीमत चुकाई है? सूत्रों के अनुसार चैनल में हुए इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले हफ्ते संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वे ‘एबीपी को सबक सिखाएंगे.’ देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफे और तीसरे को काम करने से रोकने को मीडिया और राजनीतिक हलकों में किसी मीडिया हाउस के सत्तारूढ़ दल को खुश रखने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. बुधवार 1 अगस्त को चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे की घोषणा की. इसके बाद हाल ही में एबीपी पहुंचे, चर्चित शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की खबर आई. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बाजपेयी ने इस्तीफ़ा दिया या उन्हें चैनल छोड़ने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलते ‘दोगुनी हुई आय’ के प्रधानमंत्री के दावे का खंडन प्रसारित किया था. ...
टिप्पणियाँ