हनुमानगढ़। टाऊन की नगर परिषद रंगमंच पर श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित श्रीरामलीला के चौथे दिन भगवान शिव शंकर महादेव जी की झांकि दिखाई गई। आज महाआरती क्लाथ मर्चेन्टस एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा की गई। आरती के बाद दशरथ दरबार दिखाया गया । तत्पश्चात विश्वामित्र द्वारा दशरथ से राम व लक्षमण को अपने साथ लेकर जाना व ताड़का का वध करने का मचन किया गया जिसको देखने के लिए शहर का आपार जनसमूह उमड़ा,कई बार ताड़क ा के सीन दृशको कि भीड़ के कारण रोकना पड़ा जिसमें सनातम धर्म महावीर दल के स्वंय सेवको व पुलिस प्रसाशन ने पूरा सहयोग देकर दृशको को नियंत्रित किया । राक्षको को मारकर जनकपूरी के लिये प्रस्थन किया जॅहा सीता स्वयंम्बर में पहुच कर श्रीराम जी ने शिव धनुष को तोड़ा । इस दृश्य में लक्षमण-परशुराम संवाद दिखाया गया जो देखने के लायक था । समिति सचिव दिनेश तलवाड़ीया ने बताया कि श्री रामलीला समिति द्वारा हर वर्ष एक नये ढंग से कुछ नया दिखाने कि लालसा रहती जिससे कि मर्यादा पुरूषोतम राम का जीवन लोगो को रामलीला के माध्यम से दिखाया जाये ताकि लोग रामायाण से जीवन का सार सिख सके। उन्होने बताया यह रामलीला निर्देशक प्रेम रत्तन पारीक व गिरीराज शर्मा के नेतृत्तव में खेली जा रही है, समिति अध्यक्ष बालकृष्ण गोल्याण ने बताया इस वर्ष भी एक चॉदी के सिक्के से प्रतिदिन झांकि का तिलक सिक्के से किया जायेगा जिसके पश्चात पूजन होगा, लगातार 15 दिनों तक सभी देवी देवताओं की झांकियों का तिलक चॉदी के सिक्के से किया जायेगा और वही सिक्का लॉटरी द्वारा 20 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे श्रीराम के हाथों से लक्की ड्रा निकाला जायेगा और जिसके भाग्य में सिक्का होगा भगवान श्रीराम उसे यह सिक्का अपने हाथों से देगे।
हनुमानगढ़। टाऊन की नगर परिषद रंगमंच पर श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित श्रीरामलीला के चौथे दिन भगवान शिव शंकर महादेव जी की झांकि दिखाई गई। आज महाआरती क्लाथ मर्चेन्टस एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा की गई। आरती के बाद दशरथ दरबार दिखाया गया । तत्पश्चात विश्वामित्र द्वारा दशरथ से राम व लक्षमण को अपने साथ लेकर जाना व ताड़का का वध करने का मचन किया गया जिसको देखने के लिए शहर का आपार जनसमूह उमड़ा,कई बार ताड़क ा के सीन दृशको कि भीड़ के कारण रोकना पड़ा जिसमें सनातम धर्म महावीर दल के स्वंय सेवको व पुलिस प्रसाशन ने पूरा सहयोग देकर दृशको को नियंत्रित किया । राक्षको को मारकर जनकपूरी के लिये प्रस्थन किया जॅहा सीता स्वयंम्बर में पहुच कर श्रीराम जी ने शिव धनुष को तोड़ा । इस दृश्य में लक्षमण-परशुराम संवाद दिखाया गया जो देखने के लायक था । समिति सचिव दिनेश तलवाड़ीया ने बताया कि श्री रामलीला समिति द्वारा हर वर्ष एक नये ढंग से कुछ नया दिखाने कि लालसा रहती जिससे कि मर्यादा पुरूषोतम राम का जीवन लोगो को रामलीला के माध्यम से दिखाया जाये ताकि लोग रामायाण से जीवन का सार सिख सके। उन्होने बताया यह रामलीला निर्देशक प्रेम रत्तन पारीक व गिरीराज शर्मा के नेतृत्तव में खेली जा रही है, समिति अध्यक्ष बालकृष्ण गोल्याण ने बताया इस वर्ष भी एक चॉदी के सिक्के से प्रतिदिन झांकि का तिलक सिक्के से किया जायेगा जिसके पश्चात पूजन होगा, लगातार 15 दिनों तक सभी देवी देवताओं की झांकियों का तिलक चॉदी के सिक्के से किया जायेगा और वही सिक्का लॉटरी द्वारा 20 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे श्रीराम के हाथों से लक्की ड्रा निकाला जायेगा और जिसके भाग्य में सिक्का होगा भगवान श्रीराम उसे यह सिक्का अपने हाथों से देगे।
टिप्पणियाँ