हनुमानगढ़। अग्रोहा विकास ट्रस्ट ईकाई हनुमानगढ टाउन के अध्यक्ष सतीष बसंल की अध्यक्षता मे महाराजा अग्रसेन जी की 5189 जयन्ति बडे हर्ष ओर उल्लास के साथ मनायी गयी जिस मे अग्रवाल समाज के सभी पुरूष,नवयुवक व महिलाओं के सहयोग से बहुत ही भव्य व विशालमय गरीमा मे शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, अग्रोहा विकास टस्ट ईकाइ हनुमानगढ टाउन पिछले कई वर्षो से सभी अग्रबन्धुओ के सहयोग व महिलाओ की उपस्थित से सराहनीय महाराजा अग्रसेन जयन्ति शोभा यात्रा निकालकर मनाता रहा है। महाराजा अग्रसेन समानता भाईचारा, समाजवाद के व अहिसा के पुजारी थे, ये सिद्वान्त आज भी उतने ही प्रासंागिक है, जितने 5188 वर्ष पुर्व थे, इस षोभा यात्रा के अन्दर महाराजा अग्रसेन जी का रथ सबसे आगे रहा इस के उपराण्त कुल देवी श्री महालक्ष्मी जी की सजी हुई झाकी, बेटी बचाओ बेटी पढाओ व महाराजा अग्रसेन प्रशिक्षण केन्द्र व होम्योपेथिक चिकत्सा की,टाईम्स स्कुल की झाकी व व्यापार मण्डल शिक्षा समिति के बच्चो द्वारा विशाल झाकीया देखी गयी, मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति राज कुमार हिसारीया, ट्रस्ट अध्यक्ष सतीष बंसल,रतन लाल नागौरी,प्रेम बसंल,अशोक गर्ग,सुभाष सिंगला अध्यक्ष फुडग्रेन मर्चेन्ट व अग्रबन्धुओ द्धारा दोपहर 3.00 बजे हरी झडी दिखा कर शोभा यात्रा प्रारम्भ की गयी । शोभा यात्रा अग्रवाल धर्मशाला से आरम्भ होकर पुराने पोस्ट आफिस से होते हुए लाला जी चौक, हिसारीया चौक ,अग्रसेन चौक होती हुई पुरानी नगर पालिका,इन्दा्र चौक,सुभाष चौक,जाकिर हुसैन पार्क से होती हुई नई धान मंडी से होते हुए महाराजा अग्रसेन भवन में सम्पन्न हूई । शोभा यात्रा के दौरान जगह -जगह पुष्प वर्षा, जल पान अनमोल हाउस व कृषि उपज मंडी समिति कार्शलय के आगे फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिऐशन द्वारा करवाया गया एव जगह-2 स्वागत द्धार बनाये,शोभा यात्रा के दैरान बैडबाजों की धुन पर महाराजा अग्रसेन जी के भजनो की लहंरीयां बिखेरता हुआ चल रहा था, अग्रसेन भवन पहुचने पर महाराजा अग्रसेन जी व कुल देवी श्री महालक्ष्मी जी की पुजा की, पूजा अर्चना के साथ क्रार्यक्रम शुरु हुआ, महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाये गये, शोभा यात्रा प्रभारी डॉ बी.डी लालगढीया,बाल कृष्ण गौल्यान,सरक्षंक रतन लाल नागौरी,प्रेम बंसल,पवन गौल्याण ने महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी पर अग्रसमाज को प्रभावित तरीके से एक जुट कर समाज मे अपना-2 योग दान प्रेषित किया, सचिव वीपी गोलय ने बताया शोभा यात्रा के दौरान सभी लोगो को ईनामी कूपन वितरण किय गये तथा शोभा यात्रा के समापन पर लक्की ड्रा निकाल कर आकर्षक उपहार दिये गये । इस अवसर पर कृष्ण अवतार खदरीया, गोविन्द्र लडडा, साधु राम सिगला, विजय रोंता, त्रिभुवन अग्रवाल, नवीन सर्राफ, जगदीश गुप्ता, पुरषोतम दादरी, सुरेश गुप्ता,सुरेन्द्रपाल गुप्ता, वेद प्रकाष गोयल, रविन्द्र जिन्दल, राज कुमार अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, हरी खदरीया, विरेन्द्र सिगला,अमृत लाल गर्ग, ओम प्रकाष हिसारीया, नागर मितल,विनोद दादरी,अशोक एडवोकेट,सत्यनारायण चमडिय़ा,बृज लाल लुहारीवाला,राधाकृष्ण सिंगला,दर्शन लाल गर्ग,दौलत राम सराफ,मनोहर लाल बंसल आदि उपस्थित थे, अन्त में भिन्न -2 संस्था से पघारे पदाघिकारी व अग्रबन्धओु का संस्था सचिव वेद प्रकाष गोयल ने घन्यवाद करते हुए कहा कि सभी अग्रबंधु कोई भी शुभकार्य करने से पहले महाराजा अग्रसेन जी व कुलदेवी महालक्ष्मी जी का आर्शीवाद प्राप्त कर के करे । शोभा यात्रा से पूर्व ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा सुबह राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को फलों का वितरण किया गया। इस मौके पर सचिव वीपी गोयल, अरूण अग्रवाल, वीके सिंगला, सत्यनारायण चमडिया, रविन्द्र जिन्दल, पुरूषोत्तम दादरी, ललित जैन,सन्नी,प्रिंस व अन्य अग्र बंधु मौजूद थे।
एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने मोदी सरकार की आलोचना की कीमत चुकाई है? सूत्रों के अनुसार चैनल में हुए इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले हफ्ते संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वे ‘एबीपी को सबक सिखाएंगे.’ देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफे और तीसरे को काम करने से रोकने को मीडिया और राजनीतिक हलकों में किसी मीडिया हाउस के सत्तारूढ़ दल को खुश रखने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. बुधवार 1 अगस्त को चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे की घोषणा की. इसके बाद हाल ही में एबीपी पहुंचे, चर्चित शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की खबर आई. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बाजपेयी ने इस्तीफ़ा दिया या उन्हें चैनल छोड़ने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलते ‘दोगुनी हुई आय’ के प्रधानमंत्री के दावे का खंडन प्रसारित किया था. ...

टिप्पणियाँ