हनुमानगढ़ 15 अक्टूबर
केवल्य सेवा संस्थान जिला
इकाई हनुमानगढ़ की और से
नवरात्रा पर डांडिया महोत्सव
का आयोजन जंक्शन स्थित सैक्टर 12 के संकटमोचन बालाजी
मन्दिर में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
कैवल्य सेवा संस्थान के
प्रदेशाध्यक्ष निशा राठौड़, कार्यक्रम
अध्यक्ष संस्थान जिलाध्यक्ष हेमलता जोशी व समस्त
सदस्यों ने माता शेरावाली
के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर व आरती
कर किया। जिलाध्यक्ष हेमलता जोशी ने बताया
कि डांडिया का आयोजन नि:शुल्क किया जा रहा
है जिससे हर कोई डांडिया
का आनंद उठा सके।
उन्होने बताया कि डांडिया महोत्सव
मनाने का मुख्य उद्देश्य
आने वाली युवा पीढी
में अपने संस्कार व
पारम्परागत त्यौहार को जिन्दा रखना
है। उन्होने कहा कि अगर
हम हमारे त्यौहारों को नही मनायेगे
तो आने वाली पीढी
को उन त्यौहारों का
ज्ञान कैसे होगा और
हमारे त्यौहार जिन्दा कैसे रहेगे। इस
लिये अधिक से अधिक
अपने पारम्परिक त्यौहारों को उत्साह से
मनाये जिससे कि आने वाली
पीढी में हम हमारे
संस्कार व त्यौहार जिन्दा
रख सके। इस मौके
पर दुर्गा शर्मा, ममता शर्मा, नेहा
शर्मा, प्ररेणा पाहुजा, डीके शर्मा, प्यारेलाल
शर्मा, एडवोकेट विजय जोशी, भारत
भूषण शर्मा व अन्य सदस्य
मौजूद थे। कार्यक्रम के
अंत में केवल्य सेवा
संस्थान के प्रदेश मंत्री
धनराज सिंह ने आये
हुये अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित
किया।
एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने मोदी सरकार की आलोचना की कीमत चुकाई है? सूत्रों के अनुसार चैनल में हुए इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले हफ्ते संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वे ‘एबीपी को सबक सिखाएंगे.’ देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफे और तीसरे को काम करने से रोकने को मीडिया और राजनीतिक हलकों में किसी मीडिया हाउस के सत्तारूढ़ दल को खुश रखने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. बुधवार 1 अगस्त को चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे की घोषणा की. इसके बाद हाल ही में एबीपी पहुंचे, चर्चित शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की खबर आई. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बाजपेयी ने इस्तीफ़ा दिया या उन्हें चैनल छोड़ने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलते ‘दोगुनी हुई आय’ के प्रधानमंत्री के दावे का खंडन प्रसारित किया था. ...



टिप्पणियाँ