महिलाएं
भी भाजपा छोड़ कांग्रेस में
शामिल, पूर्व मंत्री ने कांग्रेस परिवार
में किया स्वागत
हनुमानगढ़। विधानसभा क्षेत्र हनुमानगढ़ के गांव चोटियावाली ढाणी, 42 एसएसडब्लयु, 44 एसएसडब्लयु, 16 एमडी में पूर्व राज्य मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने अपने चुनावी दौर कि सभा को सम्बोधित किया । मंगलवार को आयोजित सभा में भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुए चौधरी विनोद कुमार ने भाजपा सरकार के पॉच वर्ष की नाकामियो के बारे में बताया कि किस प्रकार भाजपा सरकार ने झूठे वायदे कर राजस्थान की भोली भाली जनता को लूटने का काम किया है। स्थानीय जनप्रतिनिधीयो ने भाई से भाई को लड़ाने का काम किया है,आज सभी लोग किसान,मजदूर,व्यापारी,युवा वर्ग सभी इस निक्कमी सरकार से दु:खी है और दो दो हाथ करने को तेयार बैठे हे । उन्हाने कहा कि किस प्रकार किसान को फसल बीमा योजना में ठगा गया है जिसके लिए रोजाना किसान कलक्टे्रट के आगे धरना लगाकर कर इस निक्कमी सरकार को रो रहे है उन्होने कहा जो विकास कार्यो को गति मिलनी चाहिए थी वह नही मिल सकी,उन्होने कहा क्षेत्र की नहरो का निधारित पानी से एक चौथाई भी किसानो को नही मिल रहा है,सिचाई पानी के अभाव में किसानो की फसले तबाह हो रही है। कई गांवो में तो पीने के पानी कि की समस्याऐं बनी हुई हे लेकिन इस के विपरित अवैध शराब की दुकाने संचालित कि जा रही है । उन्होने युवाओं को डेढ करोड़ नौकरीयां देने का वायदा किया था परन्तु सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार द्वारा डेढ लाख युवाओं को भी नौकरी नही दे पाये है। उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार अपनी सरकार के काम न करने की वजह से हारेगी। चौधरी विनोद कुमार ने पूर्व में करवाये गये विकास कार्यो के आधार पर इस बार कांग्रेस को पुन: सत्ता लाने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि पहले भी हमने ईमानदारी से इस क्षेत्र की सेवा की है उसी प्रकार आपके सहयोग से आगे भी ईमानदारी से विकास कार्य होगे । इस मौके पर पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, पुर्व सरपंच विनोद सहू जोडकिया, कांग्रेस ब्लॉक देहात के अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, आदि ने संबोधित किया और चौधरी विनोद कुमार के करवाये गये विकास कार्यो के आधार पर उन्हे इस बार पुन: सत्ता में लाने की अपील की ताकि हनुमानगढ़ पुन: विकास पथ पर उग्रसर हो सके,उन्होने चौ.विनोद कुमार को बेदाग,ईमानदार,मिलनसार व विकास कार्य करनवाने वालो बताया। इस मौके दर्जनों महिलाएं एवं पुरूष भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुये। जिसमें 44 एसएसडब्लयु में पूर्व डायरेक्टर कलावती, गुड्डी देवी, गोगा देवी, सुलोचना देवी, चावली देवी, केसराराम पूर्व पंच, मुंशीराम, रामकिशन ओड़, सुमानाराम पंच, मनफुल राम, मनीराम पूनियां, बृजलाल, भानीराम, कृष्णलाल, अमीलाल, बनावारी लाल, देवीलाल, पृथ्वीराज, चावली देवी, भागीरथ, जोतराम, प्रदीप शामिल हुये जिनका पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने माला व पुष्प गुच्छ देकर कांग्रेस में स्वागत किया। इस मौके पर चोटियावाली ढाणी से फकीरा राम, रामचंद्र, वीर सिंह, मंगतुराम, सतपाल, कालुराम ठेकेदार, अजब सिंह, सोहनलाल, नरसाराम जाखड़, भुपराम सिहाग, रविराम, 42एसएसडब्लयु से साजनराम कड़वा, लालचंद गोदारा, भागीरथ मेघवाल, रामचन्द्र कड़वा, कृष्ण गोदारा, बद्रीमान, नत्थुराम भाम्भु, रघुवीर सरपंच ,देगराम मुण्ड, चानणराम, कृष्ण भाकर, मेजर सिंह, बलराम, नंदराम नायक, सुन्दर नायक, भागीरथ राहड़, रामप्रताप नांई, चेतराम ढाका, हेतराम खिचड़ व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।





टिप्पणियाँ