हनुमानगढ़। विधानसभा क्षेत्र कि ग्राम पंचायत रामसरा नारायण के अमरपुरा गंगानी थेहड़ी में मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार,पंचायत समिति के पंधान जयदेव भीडासरा, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ व कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच रेशम सिंह ने कि । विशिष्ठ अतिथि हनुमानगढ़ देहात ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह चंदडा,थे। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 4 सालों में किसान मजदूर व्यापारियों की कमर तोड़ दी चाहे नोटबंदी की बात हो चाहे जीएसटी की बात हो आम आदमी के हालात बद से बदतर हो चुके हैं विनोद कुमार ने कहा की जनता अब सिर्फ आने वाले विधानसभा चुनावों का इंतजार कर रही है इस बार जनता वोट की चोट से इनको जवाब देगी। प्रधान जयदेव भीडासरा,दयाराम जाखड़ ने भाजपा के नेताओं ने सत्ता में आने से पहले देश के युवाओं बेरोजगारों एवं आम आदमियों से जो वादे किए थे वह सिर्फ पूर्णता जुमला साबित हुए हैं चाहे लोगों के बैंक खाते में पंद्रह लाख रुपए आने की बात हो चाहे दस करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात हो भाजपा की सारी बातें जुमला साबित हुई है इस बार विधानसभा चुनाव में जनता इन झूठे भाजपाई नेताओं को जवाब देगी । देहांत अध्यक्ष गुरमीत सिंह चन्दड़ा ने कहा कि इस भाजपा सरकार में हनुमानगढ़ की सफेद सोने की चिडयि़ा स्पिनिंग मिल को बंद कर दि, इस बार हनुमानगढ़ इलाके की जनता अपना मानस बना चुकी है आम जनता अब इस बात को अच्छी तरह से समझ चुकी हैं कि कांग्रेस पार्टी ने ही हमेशा गरीब मजदूर और व्यापारियों की परेशानियों को दिल से समझा है इस समय आम जनता कांग्रेस की तरफ बड़ी आशाओं से देख रही है इस बार विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार बनेगी और जनता भाजपा का सुपड़ा साफ कर देगी। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने आम आदमी का शोषण किया है और आम आदमी की जेब पर डाका डाला है उसे प्रदेश की जनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी इस बार वोट की चोट से जनता भाजपा को जवाब देगी। जिस तरह से आज सिर्फ और सिर्फ कारपोरेट परिवारों को पनपाने का काम भाजपा सरकार ने किया है और मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग का जिस तरह से शोषण किया जा रहा है वह बहुत निंदनीय है। कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे सरपंच रेशम सिंह ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा ने देश और प्रदेश के लोगों को झूठ बोल कर ठगा है इसको देश और प्रदेश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा से इन झूठे जुमलों का हिसाब लेगी । इस मौके पर डूंगरराम चोपड़ा,शिशपाल टाक,निहाल चंद,सुलतान राम,रतिराम,श्रवण कुमार,मोडृ राम,सुल्तान बिरधलिया,पुरखाराम,नवीन भूकर,भूपेन्द्र टाक,नाहर सिंह,शिशुपाल राठौड़,पदम सिंह,महैन्द्र सिंह राटौड़ आदि उपस्थित थे ।
हनुमानगढ़। विधानसभा क्षेत्र कि ग्राम पंचायत रामसरा नारायण के अमरपुरा गंगानी थेहड़ी में मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार,पंचायत समिति के पंधान जयदेव भीडासरा, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ व कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच रेशम सिंह ने कि । विशिष्ठ अतिथि हनुमानगढ़ देहात ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह चंदडा,थे। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 4 सालों में किसान मजदूर व्यापारियों की कमर तोड़ दी चाहे नोटबंदी की बात हो चाहे जीएसटी की बात हो आम आदमी के हालात बद से बदतर हो चुके हैं विनोद कुमार ने कहा की जनता अब सिर्फ आने वाले विधानसभा चुनावों का इंतजार कर रही है इस बार जनता वोट की चोट से इनको जवाब देगी। प्रधान जयदेव भीडासरा,दयाराम जाखड़ ने भाजपा के नेताओं ने सत्ता में आने से पहले देश के युवाओं बेरोजगारों एवं आम आदमियों से जो वादे किए थे वह सिर्फ पूर्णता जुमला साबित हुए हैं चाहे लोगों के बैंक खाते में पंद्रह लाख रुपए आने की बात हो चाहे दस करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात हो भाजपा की सारी बातें जुमला साबित हुई है इस बार विधानसभा चुनाव में जनता इन झूठे भाजपाई नेताओं को जवाब देगी । देहांत अध्यक्ष गुरमीत सिंह चन्दड़ा ने कहा कि इस भाजपा सरकार में हनुमानगढ़ की सफेद सोने की चिडयि़ा स्पिनिंग मिल को बंद कर दि, इस बार हनुमानगढ़ इलाके की जनता अपना मानस बना चुकी है आम जनता अब इस बात को अच्छी तरह से समझ चुकी हैं कि कांग्रेस पार्टी ने ही हमेशा गरीब मजदूर और व्यापारियों की परेशानियों को दिल से समझा है इस समय आम जनता कांग्रेस की तरफ बड़ी आशाओं से देख रही है इस बार विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार बनेगी और जनता भाजपा का सुपड़ा साफ कर देगी। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने आम आदमी का शोषण किया है और आम आदमी की जेब पर डाका डाला है उसे प्रदेश की जनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी इस बार वोट की चोट से जनता भाजपा को जवाब देगी। जिस तरह से आज सिर्फ और सिर्फ कारपोरेट परिवारों को पनपाने का काम भाजपा सरकार ने किया है और मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग का जिस तरह से शोषण किया जा रहा है वह बहुत निंदनीय है। कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे सरपंच रेशम सिंह ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा ने देश और प्रदेश के लोगों को झूठ बोल कर ठगा है इसको देश और प्रदेश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा से इन झूठे जुमलों का हिसाब लेगी । इस मौके पर डूंगरराम चोपड़ा,शिशपाल टाक,निहाल चंद,सुलतान राम,रतिराम,श्रवण कुमार,मोडृ राम,सुल्तान बिरधलिया,पुरखाराम,नवीन भूकर,भूपेन्द्र टाक,नाहर सिंह,शिशुपाल राठौड़,पदम सिंह,महैन्द्र सिंह राटौड़ आदि उपस्थित थे ।




टिप्पणियाँ