हनुमानगढ़। श्रीकल्याण कमल सत्संग समिति हनुमानगढ़ द्वारा शारदीय नवरात्रों के मंगल सुअवसर पर सर्वदेव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह व श्रीमद्देवी भागवत प्रवचन, श्री दुर्गा चालीसा पाठ एवं शक्ति बीज मंत्र जाप का आयोजन जंक्शन सैैक्टर 6 स्थित श्रीकल्याण धाम आश्रम में किया जा रहा है। कथा के प्रथम दिन अनन्त श्रीविभूषित 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कमलानन्द गिरि जी महाराज ने कथा का वाचन करते हुये श्रदालुओं को ज्ञान भक्ति और वैराग्य की कथा सुनाई और भागवत कथा का मंगलचरण सुनाया। उन्होने श्रदालुओं से कहा कि परमात्मा का नाम जपने से तीनो तरह के अधिदैविक, भौतिक और अध्यात्मीक का नाश होता है। और इनका नाश होने से प्रभु की प्राप्ती होती है। उन्होने बताया कि मनुष्य की आत्मा को दो रोग लगे है। बार-बार जन्म लेना और बार-बार मरना। इन दोनो रोगो से छुटकारा पाने के लिए गोविन्द नाम का जाप करना चाहिए। तन मन व आत्मा की शान्ति के लिए परमात्मा का नाम ही अतिंम सहारा है। सदानन्द जी ने भक्ति ज्ञान और वैरागय प्रसंग के माध्यम कृष्ण मीरा के प्रेम भगती कथा को सुनाया और समझाया कि जब भक्ति के बिना ज्ञान और वैरागय वृद्व हो गये तब नारद जी के सत्संग से देवी भक्ति के पुत्र ज्ञान व वैरागय जवान हुए। और उसके बाद ही भक्ति को वृन्दावन में वास मिला। कथा के पश्चात श्रीदुर्गा चालीसा पाठ व शक्ति बीज मंत्र का जाप किया गया। आयोकों ने बताया कि 17 अक्टूबर तक लगातार सायं 3 बजे से 6 बजे तक कथा का वाचन श्री कमलानन्द गिरि जी महाराज द्वारा किया जायेगा। उन्होने बताया कि 18 अक्टूबर को सायं 3 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा श्री कल्याण धाम आश्रम से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई श्रीशिव शक्ति मन्दिर में प्रवेश करेगी, 19 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे शिखर कलश पूजन ओपी सिंह शेखावत द्वारा सपरिवार व उसके पश्चात दुर्गा स्तुति पाठ श्रीकल्याण कमल सत्संग समिति फरीदकोट द्वारा किया जायेगा औश्र दोपहर 11 बजे ध्वजारोहण श्रीगोविन्द गौधाम के अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया द्वारा किया जायेगा जिसके पश्चात मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व सायं शाम 7 बजे महाआरती होगी। इस मौके पर शरणदास राजदेव, केके बसल, मांगू सिंह शेखावत, रमेश रहेजा, ओमदत्त कौशिक, ओपी सिंह शेखावत, शिवकुमार यादव, रविन्द्र डालमिया सहित सैकड़ों महिला व पुरूष मौजूद थे।
एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने मोदी सरकार की आलोचना की कीमत चुकाई है? सूत्रों के अनुसार चैनल में हुए इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले हफ्ते संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वे ‘एबीपी को सबक सिखाएंगे.’ देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफे और तीसरे को काम करने से रोकने को मीडिया और राजनीतिक हलकों में किसी मीडिया हाउस के सत्तारूढ़ दल को खुश रखने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. बुधवार 1 अगस्त को चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे की घोषणा की. इसके बाद हाल ही में एबीपी पहुंचे, चर्चित शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की खबर आई. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बाजपेयी ने इस्तीफ़ा दिया या उन्हें चैनल छोड़ने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलते ‘दोगुनी हुई आय’ के प्रधानमंत्री के दावे का खंडन प्रसारित किया था. ...
टिप्पणियाँ