सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

महात्मागांधी की 150 वीं व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादूर शास्त्री की जयन्ती मनाई

हनुमानगढ़  ३ अक्टूबर हनुमानगढ़ टा. के आरोग्य प्राकृतिक चिकित्सालय में महात्मागांधी की 150 वीं व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादूर शास्त्री की जयन्ती मनाई गई । जिसमें  मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ. राजेन्द्र कुमार पूर्व उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग ने सत्याग्रह के नाम से महात्मा गांधी ने अनेक आंदोलन चलाये इनमें उनका प्रिय विषय प्राकृतिक चिकित्सा से स्वास्थ्य लाभ तथा उनका मानना था कि देश को आगे बढ़ाने के लिए देशवासियों का स्वस्थ होना जरूरी है इसीलिए उन्होने अपने रचनात्मक कार्यो में प्राकृतिक चिकित्सा को महत्वपूर्ण स्थान दिया ।  उन्होने कहा प्राकृतिक चिकित्सा एक जीवनशैली है जिसको अपनाकर व्यक्ति व समाज स्वस्थ रह सकता है कार्यक्रम के आयोजन डॉ. शिवकुमार शर्मा परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि इस वर्ष अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद् गांधी जयन्ती स्वस्थ भारत निरोग भारत की अवधारण को लेकर स्वास्थ्य का सत्याग्रह के रूप में मना रही है ।  गांधी चाहते थे कि आजादी के बाद प्राकृतिक चिकित्सा सहित देशीय चिकित्सा पद्यतियों को बढ़ावा मिले ताकि देश स्वावलम्बी बने इसीलिए उन्होने देश का पहला प्राकृतिक चिकित्सालय 1946 में अरूलीकांचन में खुलवाया ।  उन्हीं की प्रेरणा से बनी प्राकृतिक चिकित्सा परिषद् के प्रथम अध्यक्ष बालकोवा भावे बने तदन्तर देश के विख्यात गांधीवादी विचारधारा के लोकप्रिय जनसेवक पूर्व प्रधानमंत्री मुरारजी देसाई, पूर्व केन्द्रिय मंत्री प्रो. सिधेश्वर प्रसाद, प्रसिद्व ( विदुषी निर्मलादेश पांडे स्वतंत्रता सेनानी कयूर भूषण सहित अनेक विभूतियों ने परिषद् के अध्यक्ष पद को सुशोभित किया वर्तमान में देश के विख्यात गांधीवादी विचारधारा के पोषक प्रो. शंकर कुमार सान्याल परिषद के अध्यक्ष है ।  इसी से यह ज्ञात होता है कि परिषद का गोरवशाली इतिहास रहा है और परिषद गांधी जी के चिंतन को आगे बढ़ाने में अपनी महति भूमिका का निर्वाह कर रही है ।  डॉ0 शर्मा के बताया कि परिषद गांधी जयन्ती दिवस से संस्था से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं की सटीक जानकारी हेतु डाटा कलेक्शन का कार्य शुरू किया है देश में परिषद से उत्तीर्ण अनेक व्यक्तियों ने चिकित्सा के क्षेत्र में सम्मानजनक उपलब्धि अर्जित की है ।  क्योंकि हमारा मानना है कि गांधी जी को सुक्ति के अनुसार मु_ी भर संकल्पवान लोग जिनकी अपने लक्ष्य में दृढ़ आस्था हो ।  इतिहास की धारा बदल सकते है ।  इसी विश्वास से हम सभी परिषद की जन कल्याणकारी गतिविधियों को आगे बढ़ा रहे है । अंत में डॉ. अनिल शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया ।



फोटो नम्बर 03
हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत सहजीपुरा में पूर्व मंत्री चौधरी विनोद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि राजस्थान की जनता पर नोटबंदी, जीएसटी व डीजल पेट्रोल में भारी वृद्धि कर कर्ज का बोझ लाद दिया है, इस सरकार ने धागा मील बंद कर दी, राजस्थान रोडवेज को बंद करने के कागार पर लाकर छोड दिया है। व्यापारियों को अपना व्यापार बंद करने की स्थिति पैदा कर दी है किसान को फसल के पूरे भाव नही दिये गये, समय पर तुलाई नही हुई, समय पर भुगतान नही किया गया। युवाओं को रोजगार उपलब्ध नही करवा सके। इस बार आप सब इस भाजपा जन विरोधी सकरार को उखाड़ फैके। इस मौके पर पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, प्रधान जयदेव भीडासरा, डीसीसी उपाध्यक्ष दयाराम जाखड़, ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा ने भी संबोधित कर कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाने में सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर डा. गुरा सिंह,संदीप दुधवाल,रामकुमार,लक्षमण बाना,बृज लाल दुधवाल,आदराम चोटिया,करण गोदारा,साधू सिंह मान,साहब राम पूर्व उपसंरपंच,दिलबाग सिंह,मन्दर सिंह धूमान,ओम प्रकाश,डॉ राज आदि ने चौधरी विनोद कुमार का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर लगभग डेड दर्जन लोग भाजपा छोड़ कर कॉग्रेस परीवार की सदस्यता ग्रहण कि चौधरी विनोद कुमार ने सभी का माला पहनाकर कॉग्रेस परीवार में शामील किया और कहा कि आप को पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा ।


फोटो नम्बर 04
हनुमानगढ़ 03 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत स्वीप गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के तहत पंचायत समिति सभागार हनुमानगढ़ पंचायत समिति स्तरीय नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 40 छात्र-छात्राओं एवं 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कम ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी  पन्नालाल कडेला ने स्वीप गतिविधि के सम्बन्ध में सम्भागियों को जानकारी प्रदान की एवं प्रतियोगिता के बारें में विस्तार से बताय 2 घन्टे चली इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं में राउप्रावि 15 के छात्र मोहित कुमार प्रथम, राउप्रावि वार्ड 30 हनुमानगढ़ टाउन की छात्रा तनु द्वितीय एवं राउमावि रामसरानारायण का छात्र अनिल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 तक में राउमावि श्रीनगर की छात्रा ममता, राबाउमावि हनुमानगढ़ टाउन की छात्रा समीम बानों द्वितीय एवं छात्रा यशप्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार अंागनबाड़ी कार्यकर्ताओं में केन्द्र 20 की कार्यकर्ता श्रीमती भारती ने प्रथम वार्ड 33 डी से श्रीमती करूणा सैनी द्वितीय एवं श्रीमती सुनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में  राजेन्द्र सिंह सक्सैना, मुन्शीराम एवं अनिल कुमार लाठर ने निर्णायक के रूप में एवं सोहन यादव, सुरेश कुमार, विजय कुमार बाटू एवं आकाश चुघ ने प्रतियोगिता में सहायक के रूप सफल संचालन हेतु अपनी भूमिका का निवर्हन किया। पन्नालाल कडेला ने बताया कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त सम्भागियों को 08 अक्टूबर को प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में सम्मानित किया जायेगा।


फोटो नम्बर 05
 24वंी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज
-खेलों से होता है विद्यार्थी का सही विकास: जैन
हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को 24वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षण समिति अध्यक्ष पदमचंद जैन, विशिष्ट अतिथि सचिव गोपाल जिन्दल, रामकुमार अग्रवाल, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्याम सुन्दर शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापिका प्ररेणा रस्तोगी ने की। प्रतियोगिता का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की जिसके पश्चात अतिथियों ने खिलाडिय़ों का परिचय लेकर व प्रथम गोला फैंक की बॉल खेलकर शुभारम्भ किया। विद्यालय प्रधनाध्यापिका प्ररेणा रस्तोगी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक होगी। इस प्रतियोगिता में पूरे जिले भर से 80 दलों के 350 से अधिक खिलाड़ी भाग लेगे। उन्होने कहा कि 17 वर्षीय प्रतियोगिता में 55 व 19 वर्षीय में 30 दल भाग लेगे। उन्होने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिनन्न हिस्सा है, खेल से समरसता की भावना, आत्मविश्वास, एकता व आपसी भाईचारे की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अतिथियों ने खिलाडिय़ों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि खेलों से खिलाडिय़ों में सफुर्ति बनी रहती है। उन्होने कहा कि खेलों से विद्यार्थी के निर्णय लेने की क्षमता भी बढती है और वह बड़े से बड़े फैसले धैर्य रखते हुये तुरन्त कर सकता है। इसी लिये शिक्षण समिति विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिये अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन समय समय पर करवाता है और बच्चों को शिक्षास के साथ साथ खेेलों में भाग लेने के लिये भी प्रोत्साहित करता है जिससे वह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर जिले का ही नही बल्कि अपने देश का नाम रोशन कर सके। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाध्यापिका प्ररेणा रस्तोगीने आये हुये अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।



फोटो नम्बर 06
पंजाब में हनुमानगढ़ के खिलाडिय़ों ने लहराया अपना परचम
-सरवेश और उत्तम ने पंजाब बॉडीलिफिटिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीते
हनुमानगढ़। पंजाब में इण्डियन बॉडी लिफिटिंग फैडरेशन द्वारा आयोजित 10 वीं पंजाब बॉडी लिफिटिंग चैम्यिनशिप में हनुमानगढ़ के विजेता खिलाड़ी सरवेश भारद्वाज व उतम अरोड़ा के स्वर्ण पदक जीतने पर बुधवार को उनके हनुमानगढ़ पहुचने पर कोच महेश शर्मा व खेलप्रेमियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। ज्ञात रहे कि पंजाब के अमृतसर के श्रीगुरू रामदास मेडिकल कॉलेज में इण्डियन बॉडी लिफिटिंग फैडरेशन द्वारा आयोजित 10 वीं पंजाब बॉडीलिफिटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था जिसमें राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व अन्य जगहों से अनेकों खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिसमें हनुमानगढ़ के भी अनेकों खिलाडिय़ों ने भाग लिया, प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डॉ. पंकज गोस्वामी जलंधर, लवलीन जलंधर थे। कोच महेश शर्मा ने बताया कि 55 किलोभार वर्ग में सरवेश भारद्वाज व 75 किलोभार वर्ग में उतम अरोड़ा दोनों खिलाडिय़ों ने स्वर्ण पदक जीतकर हनुमानगढ़ का परचम पंजाब में लहराकर पूरे राजस्थान को गौरान्वित किया है। ज्ञात रहे कि दोनो खिलाड़ी जंक्शन एनर्जी जोन जिम की और से पंजाब लेवल की प्रतियोगिता में भाग लिया था। बुधवार को कोच महेश शर्मा, खेलप्रेमी विनय कुमार, मनीष चौहान, अखिल बवेजा, अनुराग, पॉर्थ अरोड़ा, धीरेन्द्र ने दोनों खिलाडिय़ों का माला पहनाकर व गुलाल लगाकर जोरदार स्वागत किया।


फोटो नम्बर 07
हनुमानगढ़। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद संयुक्त मंच राजस्थान पटवार एवं कानूनगो संघ जिला शाखा हनुमानगढ़ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश बुधवार को प्रारंभ हुआ। सामूहिक अवकाश के दौरान सभी संघ के सदस्यों ने जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को राज्य सेवा परिषद द्वारा 28 अप्रैल को हुए समझौते की पालना के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि 28 अप्रैल को मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में लिखित समझौता हुआ था जिसकी भावना राज्य सरकार द्वारा आज दिनांक तक नहीं की गई है जिसके विरोध स्वरूप 28 सितंबर को प्रदेश के समस्त पटवारी और झूल अभिलेख निरीक्षकों ने सामूहिक अवकाश पर रहकर तथा 1 अक्टूबर को काली पट्टी बांधकर गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था परंतु सरकार की हठधर्मिता के कारण सभी संघ के सदस्यों को विरोध स्वरूप सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। संकेश्वर से ने बताया कि अगर 5 अक्टूबर के बाद भी हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। इस मौके पर मधुबाला, दुर्गा रानी, अजय छाबड़ा, परमानंद, योगेश, दीनदयाल, करणवीर ,कानाराम, दानाराम, ओमप्रकाश गोदारा, राजेंद्र सोनी ,जसवंत धत्तरवाल एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।



फोटो नम्बर 09
हनुमानगढ़। प्रदेश युथ इंटक राजस्थान ने बुधवार को अधीक्षण अभियंता को हनुमानगढ़ में 33/11 केवी जीएसएस और एफआरटी में लगे आईटीआई होल्डर्स की ज्वलंत समस्याओं के निवारण बाबत एवं मृतक अनिल कुमार वर्मा को मुआवजा देने एवं संबंधित फर्म एवं अधिकारियों पर कार्यवाही बाबत युथ इंटक जिलाध्यक्ष किशन सिंह राजावत के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार मुख्य मांगों में निगम द्वारा 33/11 केवी जीएसएस एवं शही की फाल्ट व्यवस्था को संभालने के लिये निजी कम्पनी को व्यवस्था सौंपी गई है जिसमें कार्यरत कुशल कारीगर आईटीआई होल्डर्स को मासिक वेतन सिर्फ 4 से 5 हजार रूपये के बीच में दिया जा रहा है वो भी दो या तीन महीने तक नही आता है, निगम ठेका कम्पनी को इसी कार्य के लिये एक जीएसएस के लिये लगभग 29 हजार रूपये देता है जिसमें 1 जीएसएस पर तीन कर्मचारी एवं एक रेस्ट रिलीवर होना चाहिए परन्तु कम्पनी आईटीआई होल्डर्स को सिर्फ 4 से 5 हजार सैलरी दे रही है उस पर भी कहीं 1 कर्मचारी कही दो फिर भी बिल पूरा उठाया जा रहा है जो युवा आईटीआई होल्डर्स के शोषण के साथ साथ बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का मामला बनता है, किसी भी आईटीआई होल्डर्स का ना ही कोई कम्पनी का पहचान पत्र है और ना ही कोई पीएफ अकाउण्ट नम्बर है जो कि उपलब्ध करवाये जाये, किसी भी आईटीआई होल्डर्स को कम्पनी द्वारा कोई प्रशिक्षण नही दिया गया है ना ही कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाये है जो कि करवाये जाये, सैलेरी निजी बैंक खाते में आये एवं सभी श्रमिकों का बीमा करवाया जाये, सभीआईटीआई होलडर्स का ड्रैस कोड तय किया जाये जिसका भुगतान कम्पनी द्वारा करवाया जाये, एवं संगरीया के गांव किकरवाली में कार्यरत श्रमिक अनिल कुमार का विघुत कार्य करते वक्त देहांत हो गया उसके लिये मृतका की पत्नी को जीवनयापक के लिये सरकारी नौकरीएवं परिवार को दस लाख रूपये की आर्थिक मदद करवाने व श्रमिक जिस कम्पनी के अधीन काम कर रहा था उस ठेकेदार पर कानूनी कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष इंटक के उदयपाल सारस्वत, जिलाध्यक्ष यूथ इंटक किशनसिंह राजावत, आईटीआई होल्उर्स के जिलाध्यक्ष मनदीप सिंह व विभिन्न संघ के सदस्य मौजूद थेे।



फोटो नम्बर 10
एसकेडी की छात्रा ने गोल्ड मैडल जीतकर किया हनुमानगढ़ का नाम रोशन
हनुमानगढ़। एसकेडी महाविद्यालय की छात्रा प्रदीप कौर कक्षा बी.ए. प्रथम वर्ष ने अलवर में आयोजित भारतोलन ओपन (10वीं.) यूथ प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए 45 किग्रा. भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया।इस उपलक्ष में आज महाविद्यालय में छात्रा के आगमन पर संस्था अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी जनुेजा एवं संस्था डायरेक्टर श्री दिनेश जी जुनेजा के द्वारा छात्रा का उत्साह वर्धन किया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. स्वाति जोशी एवं श्रीमती पूजा जुनेजा ने छात्रा खिलाड़ी को माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि माता-पिता एवं भाई जगमीत सिंह के प्रोत्साहन एवं छात्रा की लग्न, मेहनत, एवं कोच महोदय के मार्गदर्शन से यह सम्भव हो सका है। महाविद्यालय में खुशी का माहौल छा गया तथा सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफगणों ने छात्रा को बधाई दी। कोच श्री बेताब सिंह मान, श्री छगनलाल एवं शारीरिक शिक्षक प्रवीण शर्मा ने बताया कि छात्रा की मेहनत, लगन व प्रशिक्षण का परिणाम मिला है । श्री प्रवीण शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि भविष्य में हमारे एसकेडी महाविद्यालय विश्वस्तर पर नेतृत्व करे। श्रीमान् कोच महोदय बताया कि इस प्रतियोगिता (10 यूथ) का आयोजन अलवर में 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2018 को हुआ था। बी.एड. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह औलख ने सभी विद्यार्थियों को कहा कि इसी तरह सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहना चाहिए एवं अपनी योग्यताओं को बढ़ावा देना चाहिए। इस अवसर पर श्री अनुज जुनेजा, डॉ. कोविद कुमार, सभी व्याख्याताओं, कार्मिकों ने खिलाड़ी छात्रा का बधाई दी एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।


फोटो नम्बर 11
हनुमानगढ़। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने बुधवार को प्रदेश में विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा किये जा रहे आन्दोलनों के समर्थन बाबत प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार विभिन्न संगठनों के मांगपत्रों के निराकरण बाबत संबंधित विभागों के मंत्रीगणों मंत्री मण्डलीय उपसमिति, वेतन विसंगति निराकरण एवं कर्मचारी कल्याण एवं प्रशासनिक विभागों/शासन से हुए समझौतों को लेकर विभिन्न संवर्गो के कर्मचारी आन्दोलनरत है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार अपने ही निर्णयों/सहमतियों की पालना नही कर कर्मचारियों के साथ अविश्वास का वातावरण तैयार किया है, जो राज्य हित में नही है। विगत कई दिवसों से राज्य की प्रशासनिक व्यवस्थाएं एवं जनसमान्य एवं जनसामान्य को मिलने वाली सुविधाएं ठप हो गई है, इसके उपरांत भी राज्य सरकार राज्य कर्मचारियों की मांगों के निराकरण के लिये गंभीर नही है। प्रदेश में कर्मचारियों के प्रति सरकार की अविश्वसनीयता के कारण समस्त जन सामान्य में सरकार के प्रति आक्रोश व्यापक हो गया है। इस बाबत अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ मांग करता है कि पंचायतीराज सेवा परिषद, राजसथान रोडवेज, राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ, राजस्थान पटवार संघ, राजस्थान कानूनगों संघ, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत, प्रगतिशील, राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक संघ, राजस्थान कृषि स्नातक संघ, राजस्थान मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन, राजस्थान पर्यटन विकास निगत कर्मचारी युनियन, राजस्थान स्टेनोग्राफर संघ, राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी संघ, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, राजस्थान रेडियोग्राफर एसोसिएशन, राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज एसोसिएशन, राजस्थान मंत्रालयिक महासंघ, सूचना सहायक कर्मचारी संघ, परिवहन निरीक्षक, जेल अधीनस्थ कर्मचारी संघ, राजस्थान एकाउटेंट एसोसिएशन, राजस्थान लोकल बस सेवा कर्मचारी संघ, राजस्थान लैब टैक्नीशियन कर्मचारी संघ, राजस्थान कर्मचारी संघ, बिजली विभाग, संयुक्त संघर्ष समिति, बीकानेर डेयरी कर्मचारी संघ, आंगनबाडी, शिक्षाकर्मी, राजस्थान पशुपालन सहायक तकनीकी कर्मचारी संघ, राजस्थान आयुर्वेद परिचारक संघ, राजस्थ्ज्ञान सहायक कर्मचारी संघ, राजस्थान वन अधीनस्थ कर्मचारी संघ एवं राजस्थान वन श्रमिक संघ किसी न किसी रूप में आन्दोलनरत है। संघ के जिलाध्यक्ष पतराम भाम्भू ने चेतावनी दी है कि आज 3 अक्टूबर को केवल प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया है और 4 व 5 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन कर सामूहिक अवकाश किया जायेगा और अगर फिरभी सरकार मांगे नही मानती है तो आन्दोलन उग्र किया जायेगा। इस मौके पर जगदीश दूधवाल, चन्द्रभान ज्याणी, रामरतन भारी, नरेश कुमार शर्मा, रामलुभाया तिन्ना, मनोहरलाल बंसल, जगदीशचंद्र वर्मा, ओमप्रकाश, तरसेम सिंह बराड़, आदराम मटोरिया, सुखदेव सिंह पटवारी व अन्य सदस्य मौजूद थे।


फोटो नम्बर 12
हनुमानगढ़। पंजाब क्षेत्र में गंगनहर में अवैध पाइपे लगाकर पानी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में गंगनहर के रेगुलेशन में पारदर्शिता बरतने की मांग को लेकर बुधवार को गंगनहर क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने जल संसाधन उत्तरखंड हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता केएल जाखड़ से वार्ता की। गंगानहर किसान समिति के बैनर तले मुख्य अभियंता से मिले किसानों ने बताया कि 24 सितंबर को पंजाब में फाजिल्का जिले के घट्टियांवाली बोदला गांव के पास गंगनहर में करीब 70 फीट कटावा गया था। यह सब गंगनहर की पटड़ी में लगी अवैध पाइपों के कारण हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग ने पंजाब के किसानों को 15 हजार रूपये लेकर पाइप लगाने की स्वीकृति दे रखी है, यही नहीं कि पंजाब सरकार ने बकायदा बिजली कनेक्शन दे रखे हैं। पटरी में सैकड़ों ट्यूब लगे हुए हैं। पंजाब के किसानों ने गंगनहर के नजदीक राजस्थान की जगह पर मोटरे लगा रखी है। गंगनहर क्षेत्र के किसानों के पानी पंजाब का किसान डाका डाल रहा है और चावल की खेती की जा रही है। समिति संयोजक रणजीत सिंह राजू ने बताया कि घट्टियावाली बोदला गांव के पास नहर टूटने के बाद गंगनहर क्षेत्र के करीब 50-60 किसान एकत्रित होकर मौके पर गए तो देखा कि गंगनहर की पटडी में जगह जगह पर लगी हुई है। इसके जरिए पानी चोरी किया जा रही है। लेकिन न तो राजस्थान और न ही पंजाब का सिंचाई विभाग कोई कार्यवाही कर रहा है। उन्होंने बताया कि मौके पर गए किसानों ने गंगनहर की बुर्जी संख्या 254 से लेकर 282 तक पटड़ी पर लगी हुई करीब 50-60 पाईपे उखाड़ी थी। इसके बाद पंजाब सरकार भी हरकत में आई और कुछ पाइपों को पंजाब के सिंचाई विभाग ने उखाड़ दिया। लेकिन गंगनहर की एक पटडी से ही पाईपें उखाडी गई है। अभी भी दूसरी पटरी पर हजारों अवैध लगी हुई है और राजस्थान के किसानों के पानी की चोरी हो रही है। समिति अध्यक्ष गुरबचन सिंह कंग ने जल संसाधन विभाग की ओर से किए जाने वाले रेगुलेशन में भी गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले वर्ष विभाग ने 20 जून से लेकर 20 सितंबर तक गंगनहर के लिए 3 लाख 20 हजार क्यूसेक पानी शेयर निर्धारित किया था, लेकिन इस बार इसमें कटौती कर मात्र 1 लाख 17 हजार क्यूसेक ही निर्धारित किया है। विभाग भी मानता है कि गंगनहर के शेयर में कटौती की गई है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक गंगनहर के शहर करीब 34000 क्यूसेक पानी कम किया गया है। उन्होंने कहा कि आरडी 45 से गंगनहर में 2500 क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है लेकिन उनके पास मात्र 1800 क्यूसेक पानी ही पहुंचता है। शेष पानी को पंजाब के किसान चोरी कर रहे हैं। उन्होंने गंगनहर की दोनों पटरियों पर लगी अवैध पाइपें ट्यूबवैल हटवाने, दोनों पटडिय़ों केा साफ करवाने, रेग्यूलेशन निर्धारण में पारिदर्शिता बरते की मांग की। इस मौके पर विक्रमजीत सिंह, मनजिंदर सिंह मान, गुरुचरण सिंह खोसा, निशान हुंदल, शीशपाल सिंह, गुरदीप सिंह, मंगा सिंह ,सुखविंदर सिंह ,रघुवीर सिंह ,हरजिंदर सिंहसहित गंग नहर के कई किसान मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला ?

एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने मोदी सरकार की आलोचना की कीमत चुकाई है? सूत्रों के अनुसार चैनल में हुए इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले हफ्ते संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वे ‘एबीपी को सबक सिखाएंगे.’  देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफे और तीसरे को काम करने से रोकने को मीडिया और राजनीतिक हलकों में किसी मीडिया हाउस के सत्तारूढ़ दल को खुश रखने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. बुधवार 1 अगस्त को चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे की घोषणा की. इसके बाद हाल ही में एबीपी पहुंचे, चर्चित शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की खबर आई. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बाजपेयी ने इस्तीफ़ा दिया या उन्हें चैनल छोड़ने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलते ‘दोगुनी हुई आय’ के  प्रधानमंत्री के दावे का खंडन  प्रसारित किया था. ...

क्या स्मॉग स्वछता अभियान का हिस्सा नहीं ?

क्या  स्मॉग स्वछता अभियान का हिस्सा नहीं ?   श्रीगंगानगर 19 अक्टूबर   पिछले कई वर्षों से देखने में आ रहा है कि दिल्ली से सटती अन्य राज्यों में किसानों द्वारा जलाई जा रही फसलों के अवशेष से पर्यावरण को नुकसान पहुँच रहा है ,यही नहीं दिल्ली में प्रदुषण का स्तर इस कदर बढ़ रहा है की वहां के लोगों को सांस लेने में ,रोजमर्रा के कामों के लिए आवागमन में दिक्कत आ रही है | पिछले वर्ष दिल्ली में आप सरकार ने तो फब्बारे से कृत्रिम बारिश कर आस पास के वातावरण को साफ़ करने का दावा किया था | देश भर में शोचालय और सफाई अभियान का सेहरा प्रधानमंत्री और केंद्रशासित बीजेपी सरकार अपने सर लेकर वाहवाही लूट रही है,जबकि शौंचालय निर्माण का भुगतान राजस्थान के सरदारपुरा बीका  में तो अबतक नहीं हुआ है जिसके लिए राजकुमारी अभी तक दर दर भटक रही है , जिसके लिए उन्होंने करोङो के बजट को प्रचार प्रसार में स्वाहा कर दिया है ,स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने तो लगभग 4400 करोड़ रूपए बीजेपी के प्रचार प्रसार में ही खर्च कर दिए हैं ,जो जयपुर की करोड़ों रूपए की रैलियों के खर्च से हटकर हैं | किसानो की समस्या 70...

सालासर पैदल यात्रियों के 7 वां विशाल भण्डारा

हनुमानगढ़। श्री बालाजी युवा सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा सालासर पैदल यात्रियों के 7 वां विशाल भण्डारा सोमवार को जंक्शन गंगानगर फाटक से बाबा के जयकारों के साथ रवाना हुआ। श्री बालाजी युवा सेवा समिति के प्रधान अजीत सिंह ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 6 वर्षो से लगातार सालासर पैदल यात्रियों के लिये सभी के सहयोग से भण्डारा लेजाया जाता है जिसके तहत इस बार भी 7 वां विशाल मोबाईल भण्डारा रवाना हुआ। उन्होने बताया कि यह भण्डारे में जलजीरा , लस्सी , पानी , फु्रटी , ज्यूस सालासर यात्रियों के लिये प्रभु इच्छा तक चलेगा। इस मौके पर अमरजीत सोनी जीतू , सोनू मीणा , विवेक गुप्ता छोटू , नरेन्द्र कुमार , आशु गोयल , विनय कुमार , हिमांशु सोनी व अन्य सदस्य मौजूद थे।