आई बी सी फास्ट संवाददाता
श्रीगंगानगर 3 अक्टूबर ये नज़ारा किसी अर्धविकसित गांव नहीं बल्कि श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय स्थित वृद्धाश्रम रोड का है जहाँ पर सीवरेज का काम पिछले एक साल से कछुआ गति से रेंग रहा है जिसके चलते रोड के समीप स्थित कालोनियों और रहने वाले लोगो का बुरा हाल है, जगह जगह उड़ते मिट्टी के गुबार जिससे हर प्रकार के वाहनों से बुरा हाल , मिट्टी की वजह से खांसी दमा एलर्जी ओर चर्म रोग जैसी बीमारियां घेर रही हैं एल एंड टी ऒर यू आई टी चैयरमेन को व्यक्तिगत और मौखिक तोर पर लोगों और जनप्रतिनिधियों द्वारा निवेदन कर लिया गया पर किसी प्रकार से किसी के कानों के निचे जूं तक नहीं रेंग रही हैं और वे आश्वासन पे आश्वासन देकर निवासियों को गुमराह कर रहे हैं ।गत दिनों और आज हुई बारिश ने हालात और बदतर कर दिए हैं।जगह जगह कीचड़ और सड़कों पर पानी से भरे गड्ढे अनहोनी को आमंत्रित करते हैं जबकि ये एक मात्र सड़क है जो सूरतगढ़ एन एच 62 सड़क को हनुमानगढ़ सड़क को कम से कम दूरी में जोड़ती है ,जबकि शिव चौक और चहल चौक की तरफ से घूमकर जाना कई किलोमीटर लंबा हो जाता है व जेब पर अतिरिक्त बोझ डालता है |






टिप्पणियाँ