अर्शकिरत ने पाए 6 बैंड्स
आई बी सी फ़ास्ट संवाददाता
अर्शकिरत ने मात्र डेढ़ माह के कम समय में अपनी लगन और मेहनत से आई ई एल टी एस (IELTS) में 6 बैंड्स का स्कोर प्राप्त किया है | इन्होने इसका श्रेय परफेक्ट ओवरसीज संस्थान के प्रबंधन और फैकल्टी मेंबर्स को दिया है | अर्शकिरत ने बताया की संस्थान ने राइटिंग और स्पीकिंग में अच्छा मार्गदर्शन दिया जिसकी वजह से वह अब ऑस्ट्रेलिया जा सकेगा | उसने (IELTS) परीक्षा में तैयारी करने वालो को श्रीगंगानगर (राजस्थान),इंडिया के इस संस्था के बारे में जानकारी रखने के बारे में बताया है |संस्थान की निदेशक सोनल के. नारंग ने बताया की इंस्टिट्यूट 12 TH पास विद्यार्थियों को ऑस्ट्रेलिया के द्वारा कराये जा रहे तीन वर्षीय डिग्री कोर्स में भेज रहा है जिसका प्रथम वर्ष संस्थान से , दो वर्ष ऑस्ट्रेलिया से करने के पश्चात् तीन वर्षीया डिग्री सर्टिफिकेट ऑस्ट्रेलिया से ही दिया जाता है | अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें http://ibcfastindia.blogspot.com/2018/08/go-abroad.html
टिप्पणियाँ