साथिन एकता युनियन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को साथिन की विभिन्न समस्याओं के समाधान बाबत ज्ञापन सौंपा।
हनुमानगढ़। साथिन एकता युनियन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को साथिन की विभिन्न समस्याओं के समाधान बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार पिछले लम्बे समय से साथिन अपनी पांच सुत्री मांगों के संबध में संघर्ष कर रही है जिसके तहत कई बार जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जा चुका है। ज्ञापन के अनुसार मुख्य मांगों में साथिन को राज्य कर्मचारी घोषित कर स्थायी किया जाये, साथिन को स्थायी होने तक मानदेय 3300 रूपये से बढाकर 18000 रूपये मासिक किया जाये, साथिन को अटल सेवा केन्द्र में स्थायी कार्यालय देकर वहीं पर उपस्थिति दर्ज करवाई जाये, शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन में 10-10 दिन का अवकाश दिया जाये, ड्रैस दी जाये या ड्रैज की ऐवज में रूपये दिये जाये। ज्ञापन देने वालों में संघ की अध्यक्ष कौशल्या देवी, उपाध्यक्ष उर्मिला, कोषाध्यक्ष मायावती, कौशल्या देवी, राजवंती देवी, समेस्ता, मंजूबाला, शारदा, सावित्री देवी, अमरपति, लीलावती, गीता देवी व अन्य साथिन मौजूद थी।
टिप्पणियाँ