डबलीराठान(हनुमानगढ़,राजस्थान) 27 सितम्बर
राजस्थान राज्य वेयरहाउस प्रांगण डबली राठान में बरसात के बाद किया पौधारोपण, पर्यावरण प्रेमी व डिपो मैनेजर नरेश मेहन के विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए, पौधा रोपण करते हुए नरेश मेहन ने कहा कि धरती पर पर्यावरण संतुलन खतरे में है, धरती पर तापमान लगातार बढ़ रहा है, यह चिंता का विषय है हमारे यहां पर जहां-जहां फोरलेन हाईवे बन रहे हैं वहां पर लाखों की संख्या में पेड़ काट दिए गए ह,ैं नए पेड़ लगाए नहीं यह पर्यावरण असंतुलन का मुख्य कारण है कंक्रीट व सिमेंट के जंगल बढ़ रहे हैं और पर्यावरण पेड़ कट रहे हैं अगर यह करम इसी प्रकार चलता रहा तो हमें पुणे कालीबंगा के थेहड़ बनने से कोई नहीं रोक सकता, इसलिए अपने जन्मदिन व शादी पर एक पेड़ लगाकर उसे पाले भी, इस मौके पर वेयरहाउस प्रबंधक रसिका मटाना ने कहा की पर्यावरण को बचाने के लिए अपने जीवन में पेड़ अवश्यक लगाऐं, हरिराम ढाका ने सभी पौधों को गोद में लिया, इसके पालन-पोषण की संपूर्ण जिम्मेदारी ली, विकास ढाका व सुरेश कुमार ने 10-10 पौधे और लगाने के लिए प्रण लिया ,अंत में नरेश ने इस पवित्र कार्य में सहयोग करने पर सभी का साधुवाद दिया ।

टिप्पणियाँ