हनुमानगढ़ । मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत आज पूर्व मंत्री चौ. विनोद कुमार ने गांव सुभानवाला, शेरेवाला में जन सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने पूर्व में विकास कार्यो के बारे में व आपसी भाईचारे पर कहा कि कॉग्रेस के राज में आम आदमी खुशहाल था क्या किसान,क्या मजदूर क्या छोटा व्यापारी सब के घरो में किसी प्रकार कोई कमी नही थी, लेकिन भाजपा के पॉच साल के कु शासन के कारण आम आदमी त्रराही त्रराही कर रहा हे । इस पॉच साल के भाजपा की सरकार ने सिवाये एक:दुसरे को लड़ाने,मुकदमेबाजी करने व झुठे वायदे कर आम आदमी को परेशान ही किया हे । उन्होने युबाओं को सम्बोधित करते हुए कहा प्रदेश में अगामी सरकार कॉग्रेस की बननी तय है इस लिये अपने अपने बूथ को मजबूत करने का आहान किया । ग्रामीणो को सम्बोधित करते हूए कहा राज्य व केन्द्र सरकार की गलत नितियिो कि कारण किसान तबाही कि कगार पर खड़ा हे। उन्होने कहा कि सरकार को किसानो की कोई फि क्र नही है फसलों का उचित मूल्य देने में नाकाम रही सरकार अब बीमा कंम्पनियो से मिलकर किसानो को लुटने का प्रयास कर रही है । प्रधानमंत्री फसल बीमा के नियमो का उल्लेख कर किसाना को लुट रही है। सरकार की गलत नितियो के चलते धरतीपूत्र कर्ज तले लगातार दबे जा रहा है । उन्होने कहा सिचाई के लिये पानी के लिये किसान सघर्ष कर रहा हे पिछले दिनो इन्द्रागाधी नहर बंदी के नाम पर नहर कि मरम्मत के नाम पर चार हजार करोड़ के खर्च कर दी लेकिन उस कि मरम्मत के नाम पर मंत्री व अधिकारीयो ने अपने घरो को भर लिया और कुछ समय पश्चात नहर में कटाव आ गया और किसानो की फसले बर्बाद हो गई । उसके लिये सरकार ने कुछ नही किया, चौधरी विनोद कुमार ने पूर्व में करवाये गये विकास कार्यो के आधार पर इस बार कांग्रेस को पुन: सत्ता लाने का आह्वान किया। इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक देहात के अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, पूर्व पंचायत समिति प्रधान दयाराम जाखड़ आदि ने संबोधित किया और चौधरी विनोद कुमार के करवाये गये विकास कार्यो के आधार पर उन्हे इस बार पुन: सत्ता में लाने की अपील की ताकि हनुमानगढ़ पुन: विकास पथ पर उग्रसर हो सके,उन्होने चौ.विनोद कुमार को बेदाग,ईमानदार,मिलनसार व विकास कार्य करने वाला बताया। इस मौके पर गांव शेरेवाला में सैकड़ों लोगों ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस परिवार का हाथ थामा जिसमें बलवीर सिंह, वकील सिंह, सुबा सिंह, दर्शन सिंह, भादर राम यादव, रूप सिंह दल बल सहित कांग्रेस में शामील हुये। सभी कांग्रेस में शामिल परिवारों को पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर हेतराम बुडानिया, भागीरथ बुडानिया, लालचंद भाम्भू, उत्तमसिंह वाला उपसरपंच जगरूप सिंह, बग्गा ङ्क्षसह, रतनलाल नायक, ख्यालीराम गोदारा, प्यारा सिंह ग्रेवाल, गोपालराम, मांगीलाल ढुढाडा, छगनलाल मेघवाल व अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद थ्ेा।
हनुमानगढ़ । मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत आज पूर्व मंत्री चौ. विनोद कुमार ने गांव सुभानवाला, शेरेवाला में जन सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने पूर्व में विकास कार्यो के बारे में व आपसी भाईचारे पर कहा कि कॉग्रेस के राज में आम आदमी खुशहाल था क्या किसान,क्या मजदूर क्या छोटा व्यापारी सब के घरो में किसी प्रकार कोई कमी नही थी, लेकिन भाजपा के पॉच साल के कु शासन के कारण आम आदमी त्रराही त्रराही कर रहा हे । इस पॉच साल के भाजपा की सरकार ने सिवाये एक:दुसरे को लड़ाने,मुकदमेबाजी करने व झुठे वायदे कर आम आदमी को परेशान ही किया हे । उन्होने युबाओं को सम्बोधित करते हुए कहा प्रदेश में अगामी सरकार कॉग्रेस की बननी तय है इस लिये अपने अपने बूथ को मजबूत करने का आहान किया । ग्रामीणो को सम्बोधित करते हूए कहा राज्य व केन्द्र सरकार की गलत नितियिो कि कारण किसान तबाही कि कगार पर खड़ा हे। उन्होने कहा कि सरकार को किसानो की कोई फि क्र नही है फसलों का उचित मूल्य देने में नाकाम रही सरकार अब बीमा कंम्पनियो से मिलकर किसानो को लुटने का प्रयास कर रही है । प्रधानमंत्री फसल बीमा के नियमो का उल्लेख कर किसाना को लुट रही है। सरकार की गलत नितियो के चलते धरतीपूत्र कर्ज तले लगातार दबे जा रहा है । उन्होने कहा सिचाई के लिये पानी के लिये किसान सघर्ष कर रहा हे पिछले दिनो इन्द्रागाधी नहर बंदी के नाम पर नहर कि मरम्मत के नाम पर चार हजार करोड़ के खर्च कर दी लेकिन उस कि मरम्मत के नाम पर मंत्री व अधिकारीयो ने अपने घरो को भर लिया और कुछ समय पश्चात नहर में कटाव आ गया और किसानो की फसले बर्बाद हो गई । उसके लिये सरकार ने कुछ नही किया, चौधरी विनोद कुमार ने पूर्व में करवाये गये विकास कार्यो के आधार पर इस बार कांग्रेस को पुन: सत्ता लाने का आह्वान किया। इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक देहात के अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, पूर्व पंचायत समिति प्रधान दयाराम जाखड़ आदि ने संबोधित किया और चौधरी विनोद कुमार के करवाये गये विकास कार्यो के आधार पर उन्हे इस बार पुन: सत्ता में लाने की अपील की ताकि हनुमानगढ़ पुन: विकास पथ पर उग्रसर हो सके,उन्होने चौ.विनोद कुमार को बेदाग,ईमानदार,मिलनसार व विकास कार्य करने वाला बताया। इस मौके पर गांव शेरेवाला में सैकड़ों लोगों ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस परिवार का हाथ थामा जिसमें बलवीर सिंह, वकील सिंह, सुबा सिंह, दर्शन सिंह, भादर राम यादव, रूप सिंह दल बल सहित कांग्रेस में शामील हुये। सभी कांग्रेस में शामिल परिवारों को पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर हेतराम बुडानिया, भागीरथ बुडानिया, लालचंद भाम्भू, उत्तमसिंह वाला उपसरपंच जगरूप सिंह, बग्गा ङ्क्षसह, रतनलाल नायक, ख्यालीराम गोदारा, प्यारा सिंह ग्रेवाल, गोपालराम, मांगीलाल ढुढाडा, छगनलाल मेघवाल व अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद थ्ेा।
टिप्पणियाँ