हनुमानगढ़। राजस्थान एकाउटेन्टस एसोसिएशन, हनुमानगढ़ के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर मंगलवार को हनुमानगढ़ जिले के लेखाकर्मी सामुहिक अवकाश पर रहे। मंगलवार को लेखाकर्मियों ने जिला कोष कार्यालय हनुमानगढ़ के समक्ष प्रदर्शन करते हुये अपना ज्ञापन तथा सामुहिक अवकाश का आवेदन पत्र जिला कोषाधिकारी महादेव बलारा को सौंपा। राज्य के लेखाकर्मी अपनी 6 सुत्री मांगों तथा कनिष्ठ लेखाकार को ग्रेड पे 4200 स्वीकृत करने, कनिष्ठ लेखाकार का नाम कनिष्ठ लेखाधिकारी करने, अधीनस्थ लेखा संवर्ग में दिद्वस्तरीय प्रणाली, राज्य लेखा सेवा में पदोन्नति द्वारा 50 प्रतिशत पद भरने व अन्य मांगों पर पिछले कुछ वर्षो से आन्दोलनरत है तथा राज्य सरकार के विभिन्न स्तरों पर जैसे मंत्री मण्डलीय उपस्थिति वित्त सचिव व सांवत कमेटी द्वारा सिद्धांतत: स्वीकृत किया जा चुका है। उसके उपरांत भी इन क्रियान्वयन नही हो पा रहा है। जिसके कारण लेखाकर्मियों को मजबूरन आन्दोलित होना पड़ रहा है। इस मौके पर जिला मंत्री भवानीशंकर शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल जाखड़, विनोद बंसल, दिनेश शर्मा, छगनलाल, सुशील भाटी, बंसीलाल सिहाग, जगदीश प्रसाद, लोकेश सेठी सहित अन्य लेखाकर्मी मौजूद थेे।
By - IBC FAST
टिप्पणियाँ