प्रदेश अध्यक्ष पर हमले के विरोध में सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़(राजस्थान )।
एनएसयूआई के प्रदेश
अध्यक्ष पर जानलेवा
हमला कर अपहरण
करने की कोशिश
करने वाले आरोपियों
के खिलाफ सम्बन्धित
धाराओ में मुकदमा
दर्ज कर सख्त
कार्यवाही करने की
मांग को लेकर
प्रदेश आह्वान पर गुरुवार
एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने जिला
अध्यक्ष राधेश्याम सहारण की
अगुवाई में पुलिस
अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन
कर महामहिम राज्यपाल
के नाम का
ज्ञापन डीएसपी वीरेंद्र जाखड़
को सौंपा।ज्ञापन में
बताया गया है
कि 2 दिन पूर्व
सूरतगढ़ तहसील में शातिर
लोगों द्वारा अभिमन्यु
पूनिया पर प्राणघातक
हमला कर घायल
अवस्था में अपहरण
करने की कोशिश
की थी लेकिन
घटनास्थल मुख्य मार्ग होने व
सभ्य नागरिकों द्वारा बीच
बचाव करने पर
अपराधी भाग गए
।राधेश्याम सहारण ने बताया
कि सिटी
पुलिस थाना घटनास्थल
से मात्र दो
किलोमीटर की दूरी
पर है ओर
पुलिस को घटनास्थल
पर पहुंचने में
दो घण्टे लग
गए। मुकदमा दर्ज
करते समय संबंधीत
धाराओं में मुकदमा
दर्ज न कर
साधारण धाराओ में मुकदमा
दर्ज करते हुए
घायला अवस्था मे
ही अभिमन्यु पुनिया
के हस्ताक्षर करवा
लिए ।उपचार प्रारम्भ
होने के परिजनों
ने जब मुकदमे
के बारे में
जानकारी प्राप्त की तो
मुकदमा साधारण धाराओ में
दर्ज होना बताया।इससे
साफ प्रतीत होता
है कि
पुलिस अपराधियो के
दवाब में कार्य
कर रही है।सहारण
ने बताया कि
पुनिया न तो
सूरतगढ़ के रहने
वाले है और
न ही उनका
कोई उक्त क्षेत्र
या उक्त हमलावरों
से कोई वास्ता
है ।पुनिया पार्टी
कार्यक्रम में भाग
लेने के लिए
गए थे और
उन पर किया
गया जानलेवा हमला
करना किसी बड़े
षड्यंत्र की तरफ
इशारा करता है।ज्ञापन
में रविवार तक
उक्त मामले में
कोई कार्यवाही न
होने पर सूरतगढ़
थाने का घेराव
करने की चेतावनी
दी गयी है।इस
दौरान कांग्रेस के
पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र
दादरी,गुरदीप चहल,पार्षद अनिल खीचड़,सौरभ राठौड़
कुलदीप भाकर, चांद बत्रा,
रवि बेनीवाल ,गुरलाल
मान ,विकास गोटिया,
कुलदीप भास्कर, अमित तिवारी
,श्री राम बारुपाल
,सुनील तिवारी, सुभाष लोहरा,
बंटी बुडानिया, राजकुमार
बुडानिया आदि मौजूद
थे।
टिप्पणियाँ