हनुमानगढ़। जय श्री श्याम परिवार कला मण्डल प्रबंधन समिति हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित श्रीश्याम प्रभु खाटू वाले का 14 वां वार्षिकोत्सव के तहत गुरूवार को विशाल शोभायात्रा टाउन लक्ष्मीनारायण मन्दिर से निकाली गई। शोभयात्रा से पूर्व श्याम प्रभु खाटू वाले का श्रृंगार किया गया और मुख्य यजमान देवेन्द्र अग्रवाल द्वारा बाबा की पूजा अर्चना व आरती कर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा लक्ष्मीनारायण मन्दिर से शुरू होकर जाकिर हुसैन पार्क, सुभाष चौक, इन्द्रा चौक, मुख्य बाजार, लालाजी चौक, होते हुये शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होकर उत्सव स्थल रॉयल पैराडाईज में समपन्न हुई। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि वार्षिकोत्सव के तहत 28 सितम्बर को रात्रि को बाबा का विशाल जागरण होगा जिसमें शुभम-रूपम कोलत्ता, रजनी राजस्थान जयपुर बाबा के भजनों का गुणगान करेगे, 29 सितम्बर को श्रीकृष्ण लीला व मायरा सायं 7 बजे होगा जिसमें संदीप सुल्तानिया कोलकत्ता नृत्य नाटिका सहित होगा और 30 सितम्बर को श्रीअखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन होगा।
हनुमानगढ़। जय श्री श्याम परिवार कला मण्डल प्रबंधन समिति हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित श्रीश्याम प्रभु खाटू वाले का 14 वां वार्षिकोत्सव के तहत गुरूवार को विशाल शोभायात्रा टाउन लक्ष्मीनारायण मन्दिर से निकाली गई। शोभयात्रा से पूर्व श्याम प्रभु खाटू वाले का श्रृंगार किया गया और मुख्य यजमान देवेन्द्र अग्रवाल द्वारा बाबा की पूजा अर्चना व आरती कर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा लक्ष्मीनारायण मन्दिर से शुरू होकर जाकिर हुसैन पार्क, सुभाष चौक, इन्द्रा चौक, मुख्य बाजार, लालाजी चौक, होते हुये शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होकर उत्सव स्थल रॉयल पैराडाईज में समपन्न हुई। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि वार्षिकोत्सव के तहत 28 सितम्बर को रात्रि को बाबा का विशाल जागरण होगा जिसमें शुभम-रूपम कोलत्ता, रजनी राजस्थान जयपुर बाबा के भजनों का गुणगान करेगे, 29 सितम्बर को श्रीकृष्ण लीला व मायरा सायं 7 बजे होगा जिसमें संदीप सुल्तानिया कोलकत्ता नृत्य नाटिका सहित होगा और 30 सितम्बर को श्रीअखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन होगा।
टिप्पणियाँ