17 सितंबर को सभी निजी लैब रहेंगी बंद
हनुमानगढ़। राजस्थान प्राइवेट लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन की बैठक शनिवार को टाउन स्थित एपेक्स क्लब भवन में आयोजित हुई। बैठक में जिले भर से प्राइवेट लैब एसोसिएशन के पदाधिकारी व तहसील के पदाधिकारी मौजूद थे। सभी सदस्यों ने बैठक में एकजुट होकर राजस्थान में 2014 में पूर्व पैरामेडिकल डिप्लोमा धारकों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित मांग को रखते हुए 17 सितंबर 2018 को पूरे राजस्थान में प्राइवेट लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन द्वारा बंद को अपना समर्थन दिया। बैठक में 17 सितंबर को सभी जिले भर की लैब बंद रखने और सभी सदस्य एकजुट होकर जयपुर आयोजित धरने में शामिल होने पर सहमति बनी। जिलाध्यक्ष दिनेश गुप्ता एवं सचिव पवन वर्मा ने सभी को इस लड़ाई में एकजुट होने का आह्वान किया एवं आए हुए सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
टिप्पणियाँ