श्रीश्याम प्रभु खाटू वाले का 14 वां वार्षिकोत्सव
हनुमानगढ़। जय श्री श्याम परिवार कला मण्डल प्रबंधन समिति हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित श्रीश्याम प्रभु खाटू वाले का 14 वां वार्षिकोत्सव के तहत श्रीबांके बिहारी की लीला व नानी बाई का मायरा एवं ग्यारहवां श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के तहत शुक्रवार रात्रि को बाबा श्याम का विशाल जागरण का आयोजन टाउन स्थित रॉयल पैराडाईज में आयोजित किया गया। जागरण की शुरूवात श्रद्धालुओं द्वारा बाबा श्याम की आरती के साथ की गई। जागरण में विशेष आकर्षण का केन्द्र बाबा आलोकिंक श्रृंगार रहा। जागरण मे भजन गायकार शुभम रूपम कोलकत्ता नें बाबा के सुन्दर सुन्दर भजन होलीया में उढरे गुलाल.........,मैं के बोलू श्याम धनी तनें सब बाता का बेरा स.........,ग्यारस चानन कि आई.....,धमाल.....को सुनाकर श्याम भगतो को नाचने पर विवश कर दिया वही भजन गायक रजनी राजस्थानी कोलकत्ता वाले ने श्याम भजनो कि ऐसी शमा बाधी कि भगत बैठे बैठे झूमने लगे पारीक ने अपने भजनो में.........,कलाई पकड़ले,पकड़ता नही कोई........,लाखो पापी तार दिये सूनते है सरकार......,श्याम नाम कि पगली.....,जेसे भजन प्रस्तुत कर पडाल को श्याममय् कर दिया, मण्डल कलाकारो में दिनेश स्वामी ने श्याम प्रभू के सुन्दर सुन्दर भजन प्रस्तुत किये,जय श्री श्याम परिवार कला मण्डल के सदस्यों ने बताया कि 29 सितम्बर को श्रीकृष्ण लीला व मायरा सायं 7 बजे होगा जिसमें संदीप सुल्तानिया कोलकत्ता नृत्य नाटिका सहित होगा और 30 सितम्बर को श्रीअखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन होगा।
टिप्पणियाँ