हनुमानगढ़। निकट गांव लखुवाली में आज कॉग्रेस पार्टी द्वारा चलाया जा रहा मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत पूर्व मंत्री चौ. विनोद कुमार ने युवाओं व ग्रामीणो को सम्बेाधित करते हुए कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की गलत नितियो के कारण आज आम जन दु:खी,निराश व हताश है, उन्होने कहा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से बीमा कंपनियों के द्वारा की जा रही बड़ी लूट से किसानों को बचाने के लिए और बीमा कंपनियों के द्वारा बनाए गए झूठे आंकड़े से कंपनियों व जनप्रतिनिधिीयों के द्वारा किए गए बड़े घोटालो से आज किसान बर्बादी कि कगार पर खड़ा है, प्रधानमंत्री फसल बीमा के नाम से किसानो के बैक खातो में बिना पूछे,बिना सहमति के हजारो रूपये खातों से काटे जा रहे है और बैनाम बीमा कम्पनीयो के खातो में डाले जा रहे है,किसानो को फसल का पूरा भाव नही मिल रहा किसान कर्ज में डूबता चला जा रहा है,कर्ज माफी के नाम पर सरकार ने जो कर्ज माफ कर रहे है व ऊंट के मूॅह में जीरे के समान है । समर्थन मूल्य पर बोलते हुए कहा सरकार किसानो को गूमराह कर रही है,समर्थन मुल्य के पूरे भाव नही मिल रहे जो सरकार समर्थन मूल्य पर जीन्स खरीद रही है उनके आज तक किसान को भुगतान नही मिला,युवाओं को 15 लॉख नोकरीयो देने वाली यह रानी की सरकार साढे चार साल में सात लाख युवाओं को नोकरीया नही दे पाई,यह झूठ के बल पर बनी यह सरकार सता में आते ही अपने वायदों से मुक्र गई,आज जीएसटी के नाम पर छोटा व्यापारी,मजदूर,युवा व किसान सभी प्रभावीत है,नोट बंदी के कारण आज देश बीस साल पीछे चला गया । स्थानीय जनप्रतिनिधि के सिचाई मंत्री बनने से लोगो के मन में खुशी हुई कि हमारा मंत्री सिचाई मंत्री बना है तो क्षेत्र में सिचाई का पूरा पानी मिलेगा लेकिन सिचाई मंत्री बनते ही भाखड़ा नहर जो पहले 1250 क्यूसक पानी ले रही थी उसे 1200 क्यूसक करने का काम किया जिससे किसानो की बारी पीट गई व फसले बर्बाद हो गई,और इन्होने साढे चार साल में एक ही काम किया भाई से भाई को लड़ाने का काम किया,आज सभी वर्ग के लोग किसान,मजदूर,व्यापारी,युवा वर्ग सभी इस निक्कमी सरकार से दु:खी है,उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार जंड़ से उखाड़ फैकने का समय आ गया है। चौधरी विनोद कुमार ने पूर्व में करवाये गये विकास कार्यो के आधार पर इस बार कांग्रेस को पुन: सत्ता लाने का आह्वान किया। इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान जयदेव भीडसरा, कांग्रेस ब्लॉक देहात के अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, पूर्व पंचायत समिति प्रधान दयाराम जाखड़, जिला परिषद सदस्य कुलदीप नैण, कृष्ण नेहरा, पूर्व सरंपच चेतराम खिचड़, पूर्व सरपंच विनोद सहु आदि ने संबोधित किया और चौधरी विनोद कुमार के करवाये गये विकास कार्यो के आधार पर उन्हे इस बार पुन: सत्ता में लाने की अपील की ताकि हनुमानगढ़ पुन: विकास पथ पर उग्रसर हो सके। इस मौके पर हाजी रोशन अली, डायरेक्टर वारीस अली, पूर्व सरपंच मुन्सफ अली, बुले खां, हाजी मुराद अली, हाजी मुनाफ, ऐश मोहम्मद, अदरीश लम्बडदार, हेतराम सरपंच, नूर भाटी, महाकांत, कयामद्दीन, महेन्द्र बेरड़ा, विजय कुमार, दौलतराम बेेरड़ा, भजनलाल, बृजलाल व अन्य ग्रामीण मौजूद थेे।
हनुमानगढ़। निकट गांव लखुवाली में आज कॉग्रेस पार्टी द्वारा चलाया जा रहा मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत पूर्व मंत्री चौ. विनोद कुमार ने युवाओं व ग्रामीणो को सम्बेाधित करते हुए कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की गलत नितियो के कारण आज आम जन दु:खी,निराश व हताश है, उन्होने कहा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से बीमा कंपनियों के द्वारा की जा रही बड़ी लूट से किसानों को बचाने के लिए और बीमा कंपनियों के द्वारा बनाए गए झूठे आंकड़े से कंपनियों व जनप्रतिनिधिीयों के द्वारा किए गए बड़े घोटालो से आज किसान बर्बादी कि कगार पर खड़ा है, प्रधानमंत्री फसल बीमा के नाम से किसानो के बैक खातो में बिना पूछे,बिना सहमति के हजारो रूपये खातों से काटे जा रहे है और बैनाम बीमा कम्पनीयो के खातो में डाले जा रहे है,किसानो को फसल का पूरा भाव नही मिल रहा किसान कर्ज में डूबता चला जा रहा है,कर्ज माफी के नाम पर सरकार ने जो कर्ज माफ कर रहे है व ऊंट के मूॅह में जीरे के समान है । समर्थन मूल्य पर बोलते हुए कहा सरकार किसानो को गूमराह कर रही है,समर्थन मुल्य के पूरे भाव नही मिल रहे जो सरकार समर्थन मूल्य पर जीन्स खरीद रही है उनके आज तक किसान को भुगतान नही मिला,युवाओं को 15 लॉख नोकरीयो देने वाली यह रानी की सरकार साढे चार साल में सात लाख युवाओं को नोकरीया नही दे पाई,यह झूठ के बल पर बनी यह सरकार सता में आते ही अपने वायदों से मुक्र गई,आज जीएसटी के नाम पर छोटा व्यापारी,मजदूर,युवा व किसान सभी प्रभावीत है,नोट बंदी के कारण आज देश बीस साल पीछे चला गया । स्थानीय जनप्रतिनिधि के सिचाई मंत्री बनने से लोगो के मन में खुशी हुई कि हमारा मंत्री सिचाई मंत्री बना है तो क्षेत्र में सिचाई का पूरा पानी मिलेगा लेकिन सिचाई मंत्री बनते ही भाखड़ा नहर जो पहले 1250 क्यूसक पानी ले रही थी उसे 1200 क्यूसक करने का काम किया जिससे किसानो की बारी पीट गई व फसले बर्बाद हो गई,और इन्होने साढे चार साल में एक ही काम किया भाई से भाई को लड़ाने का काम किया,आज सभी वर्ग के लोग किसान,मजदूर,व्यापारी,युवा वर्ग सभी इस निक्कमी सरकार से दु:खी है,उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार जंड़ से उखाड़ फैकने का समय आ गया है। चौधरी विनोद कुमार ने पूर्व में करवाये गये विकास कार्यो के आधार पर इस बार कांग्रेस को पुन: सत्ता लाने का आह्वान किया। इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान जयदेव भीडसरा, कांग्रेस ब्लॉक देहात के अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, पूर्व पंचायत समिति प्रधान दयाराम जाखड़, जिला परिषद सदस्य कुलदीप नैण, कृष्ण नेहरा, पूर्व सरंपच चेतराम खिचड़, पूर्व सरपंच विनोद सहु आदि ने संबोधित किया और चौधरी विनोद कुमार के करवाये गये विकास कार्यो के आधार पर उन्हे इस बार पुन: सत्ता में लाने की अपील की ताकि हनुमानगढ़ पुन: विकास पथ पर उग्रसर हो सके। इस मौके पर हाजी रोशन अली, डायरेक्टर वारीस अली, पूर्व सरपंच मुन्सफ अली, बुले खां, हाजी मुराद अली, हाजी मुनाफ, ऐश मोहम्मद, अदरीश लम्बडदार, हेतराम सरपंच, नूर भाटी, महाकांत, कयामद्दीन, महेन्द्र बेरड़ा, विजय कुमार, दौलतराम बेेरड़ा, भजनलाल, बृजलाल व अन्य ग्रामीण मौजूद थेे।

टिप्पणियाँ