हनुमानगढ़ । मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र हनुमानगढ़ के गांव जन्डावाली के गांव 19 व 20 में पूर्व राज्य मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने सभा को सम्बोधित किया । मंगलवार को आयोजित सभा में भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुए चौधरी विनोद कुमार ने भाजपा सरकार के पॉच वर्ष की नाकामियो के बारे में बताया कि किस प्रकार केन्द्र सरकार व राज्य सरकार ने झूठे वायदे कर राजस्थान की भोली भाली जनता को लुटने का काम किया है। स्थानीय जनप्रतिनिधीयो ने भाई से भाई को लड़ाने का काम किया है,आज सभी लोग (किसान,मजदूर,व्यापारी,युवा वर्ग सभी) इस निक्कमी सरकार से दु:खी है और दो दो हाथ करने को तेयार बैठे हे । उन्हाने कहा कि किस प्रकार किसान को फलय बीमा योजना के नाम पर ठगा जा रहा हे और किसान इस निक्कमी सरकार को रो रहे है, उन्होने कहा जो विकास कार्यो को गति मिलनी चाहिए थी वह नही मिल सकी,उन्होने कहा क्षेत्र की नहरो का निधारित पानी से एक चौथाई भी किसानो को नही मिल रहा है,सिचाई पानी के अभाव में किसानो की फसले तबाह हो रही है। उन्होने युवाओं को डेढ करोड़ नौकरीयां देने का वायदा किया था परन्तु सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार द्वारा डेढ लाख युवाओं को भी नौकरी नही दे पाये है। उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान में सरकार कॉग्रेस की बनना तय है,इसलिये सरकार में अपनी भागीदारी तय करने के लिये कॉग्रेस को इस चुनाव में वोट दे,चाँधरी विनोद कुमार ने कहा पहले भी हमने ईमानदारी से इस क्षेत्र की सेवा की है प्रकार आपके सहयोग से आगे भी ईमानदारी से विकास कार्य होगे । इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान जयदेव भीडसरा, कांग्रेस ब्लॉक देहात के अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, पूर्व पंचायत समिति प्रधान दयाराम जाखड़, जिला परिषद डारेक्टर कुलदीप नैन,जिला परिषद सदस्य मलकीत सिंह बाजीगर आदि ने संबोधित किया और चौधरी विनोद कुमार के करवाये गये विकास कार्यो के आधार पर उन्हे इस बार पुन: सत्ता में लाने की अपील की ताकि हनुमानगढ़ पुन: विकास पथ पर उग्रसर हो सके,उन्होने चौ.विनोद कुमार को बेदाग,ईमानदार,मिलनसार व विकास कार्य करवाने वाला बताया। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण भाजपा से तंग होकर कॉगे्रस परिवार में शामील हुए जिनका चौधरी विनोद कुमार ने माला पहनाकर स्वागत किया और 20 चक के ग्रामीणो ने चौधरी विनोद कुमार को केलो से तौला । इस अवसर पर बलवन्त सिंह,जगतार सिंह,कुलदीप गोदारा,सुखवीर सिंह पूर्व सरपंच,आला सिंह पूर्व उपसरंपच,तोगा सिंह,जीवरा खॉ,राजदीप सिंह,जोरा सिंह,गुरमीन्द्र सिंह,मोहर सिंह,फलक शेर,टहला राम,कृष्ण लाल,बखतावर सिंह,सुलतान राम,नारायण आदि मौजूद थे।
हनुमानगढ़ । मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र हनुमानगढ़ के गांव जन्डावाली के गांव 19 व 20 में पूर्व राज्य मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने सभा को सम्बोधित किया । मंगलवार को आयोजित सभा में भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुए चौधरी विनोद कुमार ने भाजपा सरकार के पॉच वर्ष की नाकामियो के बारे में बताया कि किस प्रकार केन्द्र सरकार व राज्य सरकार ने झूठे वायदे कर राजस्थान की भोली भाली जनता को लुटने का काम किया है। स्थानीय जनप्रतिनिधीयो ने भाई से भाई को लड़ाने का काम किया है,आज सभी लोग (किसान,मजदूर,व्यापारी,युवा वर्ग सभी) इस निक्कमी सरकार से दु:खी है और दो दो हाथ करने को तेयार बैठे हे । उन्हाने कहा कि किस प्रकार किसान को फलय बीमा योजना के नाम पर ठगा जा रहा हे और किसान इस निक्कमी सरकार को रो रहे है, उन्होने कहा जो विकास कार्यो को गति मिलनी चाहिए थी वह नही मिल सकी,उन्होने कहा क्षेत्र की नहरो का निधारित पानी से एक चौथाई भी किसानो को नही मिल रहा है,सिचाई पानी के अभाव में किसानो की फसले तबाह हो रही है। उन्होने युवाओं को डेढ करोड़ नौकरीयां देने का वायदा किया था परन्तु सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार द्वारा डेढ लाख युवाओं को भी नौकरी नही दे पाये है। उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान में सरकार कॉग्रेस की बनना तय है,इसलिये सरकार में अपनी भागीदारी तय करने के लिये कॉग्रेस को इस चुनाव में वोट दे,चाँधरी विनोद कुमार ने कहा पहले भी हमने ईमानदारी से इस क्षेत्र की सेवा की है प्रकार आपके सहयोग से आगे भी ईमानदारी से विकास कार्य होगे । इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान जयदेव भीडसरा, कांग्रेस ब्लॉक देहात के अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, पूर्व पंचायत समिति प्रधान दयाराम जाखड़, जिला परिषद डारेक्टर कुलदीप नैन,जिला परिषद सदस्य मलकीत सिंह बाजीगर आदि ने संबोधित किया और चौधरी विनोद कुमार के करवाये गये विकास कार्यो के आधार पर उन्हे इस बार पुन: सत्ता में लाने की अपील की ताकि हनुमानगढ़ पुन: विकास पथ पर उग्रसर हो सके,उन्होने चौ.विनोद कुमार को बेदाग,ईमानदार,मिलनसार व विकास कार्य करवाने वाला बताया। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण भाजपा से तंग होकर कॉगे्रस परिवार में शामील हुए जिनका चौधरी विनोद कुमार ने माला पहनाकर स्वागत किया और 20 चक के ग्रामीणो ने चौधरी विनोद कुमार को केलो से तौला । इस अवसर पर बलवन्त सिंह,जगतार सिंह,कुलदीप गोदारा,सुखवीर सिंह पूर्व सरपंच,आला सिंह पूर्व उपसरंपच,तोगा सिंह,जीवरा खॉ,राजदीप सिंह,जोरा सिंह,गुरमीन्द्र सिंह,मोहर सिंह,फलक शेर,टहला राम,कृष्ण लाल,बखतावर सिंह,सुलतान राम,नारायण आदि मौजूद थे।




टिप्पणियाँ