रतन लाल नागौरी को नॉर्थ वेस्टर्न रेल्वे उपभोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य बनने पर हुआ सम्मान
हनुमानगढ़ । अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन में रतन लाल नागौरी एडवोकेट को नार्थ वेस्टर्न रेल्वे उपभोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का आगामी दो वर्ष के लिए सदस्य बनाये जाने पर ट्रस्ट द्वारा समारोह आयोजन कर शॉल ओढाकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष सतीश बंसल,सचिव वीपी गोयल,सदस्य डॉ बीडी लालगडिय़ा,कृष्णअवतार गोयल,सागरमल लढडा,सुरेन्द्रपाल गुप्ता,हरी खदरीया,पुरषोतम दादरी,शंकर गुप्ता,सुरेश गुप्ता,रविन्द्र जिन्दल,अरूण अग्रवाल,विजय रोता,सत्य नारायण चमडिय़ा उपस्थित थे ।

टिप्पणियाँ