आई बी सी फ़ास्ट संवाददाता
हनुमानगढ़ 28 सितम्बर । हनुमानगढ़ के फुटबॉल खिलाड़ीयो व सूर्यनगर के निवासियो के द्वारा हनुमानगढ़ टाऊन के थाना प्रभारी को एक ज्ञापन देकर मांग कि है कि विनोद कोरिया शारिरीक शिक्षक,फुटबाल कोच कि गुमशुदगी होने पर शीध्र तलाशने हेतू आग्रह किया गया । इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने तवरित कार्यवाही कर विनोद कोरिया को तलासने का आश्वासन दिया गया । ज्ञात रहे कि विनोद कोरिया रविवार 23.9.2018 कि दोपहर बाद लापता है । कोरिया राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं.3 में बतोर शारिीक शिक्षक कार्यरत हैव क्षेत्र के जाने माने फुटबॉल कोच है |


टिप्पणियाँ