भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जयपुर सम्भाग की बैठक सम्पन्न
जयपुर दिनांक 29 सितम्बर, 2018। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जयपुर सम्भाग की बैठक आज भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल का एक एजेण्डा होता है कि राजनीति में हम इतना आगे बढ़े कि सŸाा में आ जाए और सŸाा में आने के बाद दूसरा एजेण्डा होता है कि जनता के साथ जो हमने रिश्ता रखा और जो वादे किए है, उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्य की गति बढ़ा सके और जनता का दिल जीत सके उस रास्ते से चलते हुए आगे बढ़ते है और इससे उम्मीद हैं कि अगले चुनाव में पहले से ज्यादा जनता का विश्वास हासिल करेंगे। केन्द्र और राज्य सरकार ने अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कई अहम योजनाएं और विकास के कार्य किए है।
राम मन्दिर निर्माण मुद्दे पर पूछे गए प्रश्न पर भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी बोले पार्टी के कार्यकर्ता के नाते और मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते मैं कहना चाहता हूँ कि हमारा यह देश संविधान से चलेगा। हमारी सरकार ने कभी यह नहीं कहा था कि संविधान को एक तरफ रख कर काम करें। कोर्ट में केस चल रहा है माननीय सुप्रीम कोर्ट हमारे लिए सबसे बड़ी है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे लिए सर्वोपरि होगा, सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा हर कोई उसका पालन करेगा।
अल्पसंख्यक मामले पर पूछे गए प्रश्न पर जवाब देते हुए भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मजीद मलिक कमाण्डों ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले चुनाव में चार उम्मीदवारों को टिकट दिए थे, जिनमें से दो माइनॉरिटी के उम्मीदवार जीतकर आए थे और कांग्रेस का एक भी उम्मीदवार जीतकर नहीं आया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 6 माइनॉरिटी के सदस्यों को राज्यमंत्री का दर्जा देकर उनका सम्मान बढ़ाया है जो कि अभी तक किसी भी सरकार ने नहीं किया। वहीं उन्होंने टिकट को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि भाजपा जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देगी और यह पार्टी का निर्णय है किसे टिकट देना है और किसे नहीं।
बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी, महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा, अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय महामंत्री सलावत खाँ, मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. तस्लीम बानो, मदरसा बोर्ड चैयरमेन मेहरूनिसा टांक, मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष फिरोज खाँ, पूर्व मदरसा बोर्ड चैयरमेन हिदायत खाँ धोलिया, मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष फारूख राणा, नत्थन खाँ, फकरूद्दीन, मोर्चे के प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती, मोर्चे के प्रदेश मंत्री महबूब कुरैशी, जंगबहादुर, मोर्च के आई.टी. सेल संयोजक समीर मलिक, सह-संयोजक फेजान खान, मोर्चे के जयपुर शहर अध्यक्ष जफर मिर्जा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ईरसाद खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


टिप्पणियाँ