हनुमानगढ़। व्यापार मण्डल कन्या स्नातकोतर महाविद्यालय में शनिवार को
सास्ंकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज महाविद्यालय
प्राचार्य डॉ नीलम गौड़, डॉ सरिता बतरा, श्रीमती सुमन मिश्रा, निदेशक
श्रीमती निर्मला नागपाल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर
किया गया। इस मौके पर नवागन्तुक छात्राओं का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य व
समस्त स्टॉफ द्वारा तिलक लगाकर किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में प्रख्यात गायक
अब्दुल रज्जाक व महाविद्यालय की छात्रा शाइना, डिम्पल व सलोनी ने अपनी
गायकी से कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। मंच संचालन डॉ ज्योति यादव व
श्रीमती निशा सेतिया द्वारा किया गया ।
एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने मोदी सरकार की आलोचना की कीमत चुकाई है? सूत्रों के अनुसार चैनल में हुए इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले हफ्ते संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वे ‘एबीपी को सबक सिखाएंगे.’ देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफे और तीसरे को काम करने से रोकने को मीडिया और राजनीतिक हलकों में किसी मीडिया हाउस के सत्तारूढ़ दल को खुश रखने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. बुधवार 1 अगस्त को चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे की घोषणा की. इसके बाद हाल ही में एबीपी पहुंचे, चर्चित शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की खबर आई. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बाजपेयी ने इस्तीफ़ा दिया या उन्हें चैनल छोड़ने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलते ‘दोगुनी हुई आय’ के प्रधानमंत्री के दावे का खंडन प्रसारित किया था. ...
टिप्पणियाँ