अंकित बंसल राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष बने
हनुमानगढ़
।राष्ट्रीय परिषद जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष प्रवीन जैन की
अध्यक्षता में जिला कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में मोर के प्रमुख
समाजसेवी, उद्यमी, गोभगत अंकित बंसल को नोहर राष्ट्रीय परिषद अध्यक्ष
नियुक्त कर दिया गया है। बैठक में उपाध्यक्ष संदीप नारंग, महासचिव विनोद
तंवर, सचिव सुनील बतरा, अशीष महाजनी, जसमीत सिंह, संयुक्त सचिव राजेंद्र
नोखवाल, संभाग कार्यकारिणी सदस्य हवा सिंह डेलू, शेरपाल सिंह जादौन
,परामर्श समिति सदस्य बालकृष्ण गोल्याण, विजय रोता, परसाराम नंदा, मनोहर
लाल बंसल, दुर्गा प्रसाद शर्मा, निजी सचिव पवन स्वामी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ