सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

व्यापार मण्डल कन्या स्नातकोतर महाविद्यालय

हनुमानगढ़। व्यापार मण्डल कन्या स्नातकोतर महाविद्यालय में शनिवार को सास्ंकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीलम गौड़, डॉ सरिता बतरा, श्रीमती सुमन मिश्रा, निदेशक श्रीमती निर्मला नागपाल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर नवागन्तुक छात्राओं का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य व समस्त स्टॉफ द्वारा तिलक लगाकर किया गया। कार्यक्रम में  छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में प्रख्यात गायक अब्दुल रज्जाक व महाविद्यालय की छात्रा शाइना, डिम्पल व सलोनी ने अपनी गायकी से कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। मंच संचालन डॉ ज्योति यादव व श्रीमती निशा सेतिया द्वारा किया गया ।

श्रीश्याम प्रभु खाटू वाले का 14 वां वार्षिकोत्सव

श्रीश्याम प्रभु खाटू वाले का 14 वां वार्षिकोत्सव हनुमानगढ़। जय श्री श्याम परिवार कला मण्डल प्रबंधन समिति हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित श्रीश्याम प्रभु खाटू वाले का 14 वां वार्षिकोत्सव के तहत श्रीबांके बिहारी की लीला व नानी बाई का मायरा एवं ग्यारहवां श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के तहत शुक्रवार रात्रि को बाबा श्याम का विशाल जागरण का आयोजन टाउन स्थित रॉयल पैराडाईज में आयोजित किया गया। जागरण की शुरूवात श्रद्धालुओं द्वारा बाबा श्याम की आरती के साथ की गई। जागरण में विशेष आकर्षण का केन्द्र बाबा आलोकिंक श्रृंगार रहा। जागरण मे भजन गायकार शुभम रूपम कोलकत्ता नें बाबा के सुन्दर सुन्दर भजन होलीया में उढरे गुलाल.........,मैं के बोलू श्याम धनी तनें सब बाता का बेरा स.........,ग्यारस चानन कि आई.....,धमाल.....को सुनाकर श्याम भगतो को नाचने पर विवश कर दिया वही भजन गायक रजनी राजस्थानी कोलकत्ता वाले ने श्याम भजनो कि ऐसी शमा बाधी कि भगत बैठे बैठे झूमने लगे पारीक ने अपने भजनो में.........,कलाई पकड़ले,पकड़ता नही कोई........,लाखो पापी तार दिये सूनते है सरका...

विश्व हिंदू परिषद की प्रान्त बैठक

हनुमानगढ़29 सितम्बर  ।  विश्व हिंदू परिषद,की जोधपुर हुई प्रान्त बैठक मे अशीष पारीक को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल का प्रान्त सह संयोजक का दायित्व दिया गया है। शनिवार को कार्यकर्ताओं द्वारा एक कार्यक्रम दुर्गा मंदिर धर्मशाला में हुआ ।जिसमें आशीष पारीक का बूटासिंह, कैलाश नोखवाल ,कुलदीप नरुका, मातृशक्ति संयोजिका नेहा शर्मा, हेमलता जोशी, कुलविंदर कौर के नेतृत्व में हनुमानगढ़ को प्रान्त में पहली बार प्रतिधित्व मिलने  स्वागत किया गया। अशीष पारीक ने कहा कि संगठन में पद बड़ा नहीँ है केवल हम कितना कार्य राष्ट्र व हिंदुत्व को संगठित करने के लिए कर रहे है ये महत्वपूर्ण है। अब अगले कुछ महीनों में संगठन द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य होना है तो जरूरी ये है कि हम प्रान्त के हर गांव तक पहुंचकर हिंदू समाज को संगठित करें क्योंकि यदि वहां हम नही पहुंचे तो समाज व देश को तोडऩे वाली विघटनकारी शक्तियां राष्ट्र को तोड़ देगी।  5 अक्टूबर को विहिप ने दिल्ली में बैठक बुलाई है,जिसमे संतो के साथ बैठकर राम मंदिर के लिए आगे की रूपरेखा बनाई जाएगी,इसलिए हमें आंदोलन के लिये भी तयार ह...

सुभानवाला, शेरेवाला में जन सभा का आयोजन

हनुमानगढ़ । मेरा बूथ  मेरा गौरव अभियान के तहत आज पूर्व मंत्री चौ. विनोद कुमार ने गांव सुभानवाला, शेरेवाला में जन सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने पूर्व में विकास कार्यो के बारे में व आपसी भाईचारे पर कहा कि कॉग्रेस के राज में आम आदमी खुशहाल था क्या किसान,क्या मजदूर क्या छोटा व्यापारी सब के घरो में किसी प्रकार कोई कमी नही थी, लेकिन भाजपा के पॉच साल के कु शासन के कारण आम आदमी त्रराही त्रराही कर रहा हे । इस पॉच साल के भाजपा की सरकार ने सिवाये एक:दुसरे को लड़ाने,मुकदमेबाजी करने व झुठे वायदे कर आम आदमी को परेशान ही किया हे । उन्होने युबाओं को सम्बोधित करते हुए कहा प्रदेश में अगामी सरकार कॉग्रेस की बननी तय है इस लिये अपने अपने बूथ को मजबूत करने का आहान किया । ग्रामीणो को सम्बोधित करते हूए कहा राज्य व केन्द्र सरकार की गलत नितियिो कि कारण किसान तबाही कि कगार पर खड़ा हे। उन्होने कहा कि सरकार को किसानो की कोई फि क्र नही है फसलों का उचित मूल्य देने में नाकाम रही सरकार अब बीमा कंम्पनियो से मिलकर किसानो को लुटने का प्रयास कर रही ...

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जयपुर सम्भाग की बैठक सम्पन्न’

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जयपुर सम्भाग की बैठक सम्पन्न जयपुर दिनांक 29 सितम्बर, 2018। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जयपुर सम्भाग की बैठक आज भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल का एक एजेण्डा होता है कि राजनीति में हम इतना आगे बढ़े कि सŸाा में आ जाए और सŸाा में आने के बाद दूसरा एजेण्डा होता है कि जनता के साथ जो हमने रिश्ता रखा और जो वादे किए है, उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्य की गति बढ़ा सके और जनता का दिल जीत सके उस रास्ते से चलते हुए आगे बढ़ते है और इससे उम्मीद हैं कि अगले चुनाव में पहले से ज्यादा जनता का विश्वास हासिल करेंगे। केन्द्र और राज्य सरकार ने अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कई अहम योजनाएं और विकास के कार्य किए है। राम मन्दिर निर्माण मुद्दे पर पूछे गए प्रश्न पर भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी बोले पार्टी के कार्यकर्ता के नाते...

आदिवासी चले कमल की ओर’’ पोस्टर का हुआ विमोचन

‘‘आदिवासी चले कमल की ओर’’ पोस्टर का हुआ विमोचन ’’’’’’’’’’’’’’’ जयपुर दिनांक 29 सितम्बर, 2018। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से जारी पोस्टर का मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विमोचन किया। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर मीना जी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के ‘‘आदिवासी चले कमल की ओर’’ पोस्टर का विमोचन किया। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर मीना ने बताया कि मोर्चा की ओर से ‘‘आदिवासी चले कमल की ओर’’ पोस्टर को पंच निष्ठाओं के साथ में जारी किया गया है, जिसमें सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए किये गये विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही इसमें प्राचीन काल से अब तक की मुख्य-मुख्य जानकारियाँ भी समाहित की गई है तथा भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चे के द्वारा जारी किये गये पोस्टर में आदिवासियों हेतु पंच निष्ठाओं का भी जिक्र किया गया है, जिनमें राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रीय एकता, लोकतंत्र, गाँधीवादी दृष्टिकोण पर आधारित समतामूल...

मेरा बुथ मेरा गौरव अभियान के तहत आज पूर्व मंत्री चौ. विनोद कुमार

हनुमानगढ़ । मेरा बुथ मेरा गौरव अभियान के तहत आज पूर्व मंत्री चौ. विनोद कुमार ग्राम पंचायत पक्कासहारणा के गांव 29 एम एम के,30 एम एम के,33 एम एम के,3 यूटीएस,भाटा वाली ढाणी व पालेवाली ढाणी में जन सभा का आयोजन किया गया। सभा में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। पूर्व मंत्री चो. विनोद कुमार ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा सरकार कि गलत नितियो के कारण आमजन दु:खी व त्राहस्त है । उन्होन कहा भाजपा की वसुंधरा सरकार के पास पूर्ण बहुमत होने के बावजूद भी पूर्णत:नाकाम रही है। उन्होने कहा कि यह सरकार न तो किसान,मजदुर,युवा,व्यापारी को खुश रख पाई। उन्होने युवाओं को डेढ करोड़ नौकरीयां देने का वायदा किया था परन्तु सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार द्वारा डेढ लाख युवाओं को भी नौकरी नही दे पाई। उन्होने कहा कि राजस्थान में टोटल 7 लॉख कर्मचारी और वसुन्धरा सरकार 15 लॉख नौकरी देने के झूठे वादे कर सत्ता में आई । इस कलये वक्त आ गया है इस झूठी सरकार को जड़ से ऊखाड़ फैकने का, पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने अपने कार्यकाल में करवाये गये पक्कासहारणा में विकास कार्यो के आधार पर आ...

शहीदे आजम को याद किया युवाओ ने

शहीदे आजम को याद किया युवाओ ने आई बी सी फ़ास्ट संवाददाता हनुमानगढ़28 सितम्बर । हनुमानगढ़ के युवाओं द्वारा शुक्रवार को शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिवस पर भगत सिंह चौक पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया। इस मौके पर युवा नेता हरप्रीत सिंह ढिल्लो, गुरप्रीत सिंह गिल जोड़किया, नवदीप सिंह राणा, अनिल भाम्भू मक्कासर के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने भगत सिंह चौक की साफ सफाई कर भगत सिंह को माल्यार्पण किया। हरप्रीत सिंह ने बताया कि भगत सिंह को चाहे अंग्रेजों ने फॉसी दे दी थी परन्तु भगत सिंह आज भी युवाओं की सोच में जिन्दा है और उनके दिखाये गये मार्ग पर अग्रसर है। इस मौके पर गौरा मान शाहपीनी, नवदीप गिल, गोरा मान मक्कासर, पंकज बिश्रोई, गगनदीप सिंह, तरसेम बराड़ जोडकिया, संता सिंह, नवजोत ढिल्लो जोडकिया, गुरविन्द्र बराड़ व अन्य युवा मौजूद थे।

फुटबाल कोच कि गुमशुदगी

आई बी सी फ़ास्ट संवाददाता हनुमानगढ़ 28  सितम्बर । हनुमानगढ़ के फुटबॉल खिलाड़ीयो व सूर्यनगर  के निवासियो के द्वारा हनुमानगढ़ टाऊन के थाना प्रभारी को एक ज्ञापन देकर मांग कि है कि विनोद कोरिया शारिरीक शिक्षक,फुटबाल कोच कि गुमशुदगी होने पर शीध्र तलाशने  हेतू आग्रह किया गया । इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने तवरित कार्यवाही कर विनोद कोरिया को तलासने का आश्वासन दिया गया । ज्ञात  रहे कि विनोद कोरिया रविवार 23.9.2018 कि दोपहर बाद लापता है । कोरिया राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं.3 में बतोर शारिीक शिक्षक कार्यरत हैव क्षेत्र के जाने माने फुटबॉल कोच है |
वी.एम. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 14 वर्षीय बास्केट बॉल (हनुमानगढ़) टीम राज्य स्तर पर विजेता हनुमानगढ़। स्थानीय व्यापार मण्डल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बास्केट बॉल टीम सवाईमाधोपुर में चल रही 63वीं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बांसवाड़ा, कोटा, झुन्झूनू व सीकर को वन साइड हराते हुए राज्य स्तर पर विजेता रही। कोच श्री विकास अग्रवाल व निशा शर्मा ने बताया कि  इस दौरान विद्यालय टीम की खिलाडिय़ों सिमरन, पायल, प्रियंका, चीनू, भावना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टीम राज्य स्तर पर जीत दिलवाई। विद्यालय स्टॉफ तथा छात्राओं ने जंक्शन स्टेशन पर पंहुच कर विजेता खिलाडियों माला पहनाकर कर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया तथा बधाई प्रेषित की। विद्यालय प्रांगण में वी.एम. शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री बालकृष्ण गोल्याण, उपाध्यक्ष श्री संजय सर्राफ, सचिव श्री राधाकृष्ण सिंगला, सहसचिव श्री पवन सरावगी, कोषाध्यक्ष श्री विनोद गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती सन्जू गाडिया, वी.एम. महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. नीलम गौड़, पब्लिक स्कूल प्रिंसीपल आर.के. गुप्ता, निदेशक निर्मला नागपाल ने खिलाड़ी छात्राओं को बधाई देते हुए...
हनुमानगढ़। जंक्शन के शिव मंदिर सिनेमा के पास राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र जंक्शन द्वारा आउटरीच कैंप लगाया गया। शिविर में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा 103 मरीजों को लाभान्वित किया गया। शिविर में गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया गया और साथ ही मलेरिया, ब्लड शुगर, एचबी की जांच, उपचार एवं परामर्श दिया गया। शिविर में डॉ.अरविंद पाठक ने उपस्थित लोगों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में बताया। शिविर में स्त्री रोग विशषज्ञ  डॉ.  मीनाक्षी ऐरन ने गर्भवती एवं अन्य महिलाओं को महिला स्वास्थ्य एवं देखभाल, एएनसी जांच, कंगारू, मदर केयर के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। पब्लिक हेल्थ मैनेजर सीताराम सैन ने गर्भवती महिलाओं एवं अन्य को हर माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, शिशु स्वास्थ्य एवं देखभाल, टीकाकरण, स्वच्छता, मौसमी बीमारियों, 104 108 एंबुलेंस के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस मौके पर डेंटल हाइजनिस्ट अंजू ,एएनएम शिमला, कोमल पारीक, एलटी पूर्ण सिंह उपस्थित थे।
हनुमानगढ़। शहीद भगत सिंह क्लब द्वारा पहली बार शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर अमन राजपुत धोलीपाल व कुलदीप नरूका के नेतृत्व में विशाल मोटरसाईकिल रैली निकाली गई। रैली से पूर्व शहीदे आजम भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर रैली जंक्शन स्थित शिव मन्दिर सिनेमा से प्रारम्भ हुई। रैली में हजारों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया। आयोजकों ने बताया कि आज के समय के युवा भगत सिंह की कुर्बानी को भुलते जा रहे है। युवा भुल चुके है कि यह आजादी हमें भीख में नही शहीदों की कुर्बानी से मिली है और युवाओं में भगत सिंह की सोच को जिन्दा रखने के लिये भव्य रैली का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में लगातार पांच दिन तक अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिसमें भगत की जीवनी पर भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। रैली शिव मन्दिर से शुरू होकर परशुराम चैक, जंक्शन पुलिस थाना, डॉ. रामप्रताप कोठी, अम्बेडकर चैक, बस डिपो, जंक्शन ओवर ब्रिज, मुख्य बाजार, भगत सिहं चैक होते हुये टाउन के मुख्य मुख्य मार्गों से होते हुये पुन: जंक्शन के भ...
हनुमानगढ़। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन जंक्शन के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नम्बर 7 में आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष हंसराज बिस्सू ने बताया कि सम्मेलन में नई पेंशन स्कीम को प्रापत कर पुरानी पेन्शन योजना का बहाल करने, विद्यालय समय वृद्धि वापस लेने, कुक कम हेल्पर का मानदेय बढाने, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलने वाली कठिनाईयों को दूर करने, स्कूलों के नामाकंन वृद्धि, वाणिज्य स्नातकों की डीपीसी करने, मुख्यमंत्री दुगध योजना के संबंध में व्यावहारिक दिशा निर्देश जारी करने आदि पर चर्चा की गई। तत्पश्चात व्यापक मांग पत्र तैयार कर राज्य सरकार को प्रेषित किया गया। मुख्य वक्ताओं में पवन सोनी, विनोद यादव, जगदीश छिम्पा, रायसिंह तंवर, संतलाल सिंवर, रीटा चराया, प्रेमलाल शर्मा, राजेश ज्याणी, कालूराम वर्मा, सोम सैन, बलजीत सिंह आदि शामिल थे। मंच संचालन सूर्य प्रकाश जोशी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष हंसराज बिस्सू ने आये हुये सभीसाथियों का आभार जताया।
 हनुमानगढ़ जिला केमिस्ट एसोसिएशन हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को जिले भर के मेडिकल स्टोर बंद कर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रेम सेतिया के नेतृत्व में अपनी मांगों के सरकार द्वारा न मानने के विरोध में नारेबाजी कर व जिला कलक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर विरोध जताया। जिला केमिस्ट एसोसिएशन प्रेम सेतिया ने बताया कि ऑल इंडिया ऑर्गनाईजेशन ऑफ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्टस व राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के आह्वान दवा व्यवसाय की मांगों के विरोध स्वरूप पूरे राजस्थान के मेडिकल स्टोर बंद रखे गये और अपनी मुख्य मांग ऑनलाईन दवा व्यापार का विरूध, आमजन के स्वास्थय से खिलावाड़ की रोकथाम के लिये, युवाओं को नशे की प्रवृति से बचाने के लिये दवाओं के अभाव को रोकने के लिये व दवा विक्रेता की आजीविका सुरक्षा की मुख्य मंागों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष प्रेम सेतिया, पप्पू गोयल, भुवनेश ग्रोवर, लवली चावला, हरपाल, इन्द्रजीत चराया, प्रहलाद हिसारिया, टिटू वधवा, सतीश गोयल व अन्य दवा विक्रेता मौजूद थे।
12 वें दिन भी जारी रहा रोडवेज कर्मचारियों का आंदोलन मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री को पहनाई जूतों की माला जताया रोष वक्ता बोले- मांगे नहीं मानी  तो रोडवेज कर्मी  तेज करेंगे आंदोलन हनुमानगढ़। राजस्थान रोडवेज संयुक्त संघर्ष समिति आगार कमेटी हनुमानगढ़ आगार के समस्त कर्मचारियों का चक्काजाम 12वें जारी रहा। शुक्रवार को समस्त कर्मचारियों द्वारा रोडवेज बस डिपों में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और परिवहन मंत्री यूनुस खान को जूतों की माला पहना कर रोष जताया गया। इसके बाद कर्मियों ने मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री को जमकर कोसा। पृथ्वी महला ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ  अन्याय कर रही है  जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सतवीर गोस्वामी ने कहा कि हम हड़ताल पर है लेकिन गूंगी-बहरी सरकार को कोई लेना-देना नहीं है। कर्मचारियों के समक्ष भी आर्थिक संकट है। इसे तो सरकार को देखना चाहिए। वहीं कांग्रेस नेता डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़ रोडवेज डिपो में चल रहे धरना स्थल पर पहुंचे और समर्थन दिया। इस मौके पर डॉ सौरभ राठौड़ हनुमा...
हनुमानगढ़। राजस्थान एकाउटेन्टस एसोसिएशन  के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर हनुमानगढ़ जिले के लेखाकर्मीयो द्वारा शुरू किया गया सामूहिक अवकाश चौथे दिन भी जारी रहा।शुक्रवार को लेखाकर्मियों ने पेंशनर हॉल के बाहर सामूहिक अवकाश पर रहते हुए धरने पर सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया । कर्मचारियों ने कहा कि सरकार की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है और उन्हें सद्बुद्धि देने के लिए शुक्रवार को सभी कर्मचारियों ने सद्बुद्धि यज्ञ कर भगवान से सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की। राज्य के लेखाकर्मी अपनी 6 सुत्री मांगों तथा कनिष्ठ लेखाकार को ग्रेड पे 4200 स्वीकृत करने, कनिष्ठ लेखाकार का नाम कनिष्ठ लेखाधिकारी करने, अधीनस्थ लेखा संवर्ग में द्विस्तरीय  प्रणाली, राज्य लेखा सेवा में पदोन्नति द्वारा 50 प्रतिशत पद भरने व अन्य मांगों पर पिछले कुछ वर्षो से आन्दोलनरत है तथा राज्य सरकार के विभिन्न स्तरों पर जैसे मंत्री मण्डलीय उपस्थिति वित्त सचिव व सांवत कमेटी द्वारा सिद्धांतत: स्वीकृत किया जा चुका है। उसके उपरांत भी इसका क्रियान्वयन नही हो पा रहा है। जिसके कारण लेखाकर्मियों को मजबूरन आन्दोलित होना...
हनुमानगढ़ । शुक्रवार को जंक्शन रेलवे स्टेशन पर राज्य स्तरीय खो खो के विजेता खिलाडिय़ों का हनुमानगढ़ आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। कोच जीतराम दडोच ने बताया कि टोंक में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ की खो खो की टीम ने 19 वर्षीय में विजेता व 17 वर्षीय में उपविजेता रहकर हनुमानगढ़ को राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया है। आज टीम के हनुमानगढ़ पहुंचने पर राजकीय विद्यालय गाहडू के प्रधानाचार्य भलवंत सिंह, आत्मा सिंह, श्रीराम, जसपाल सिंह, नरेंद्र कुमार, शारीरिक शिक्षक सरिता मोरा प्रधानाचार्य ठेठार रोहिताश चुघ, मनोहर बिस्सू, गोलूवाला प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह सियाग तथा गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का आज भव्य विशाल जागरण

हनुमानगढ़। जय श्री श्याम परिवार कला मण्डल प्रबंधन समिति हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित श्रीश्याम प्रभु खाटू वाले का 14 वां वार्षिकोत्सव के तहत गुरूवार को विशाल शोभायात्रा टाउन लक्ष्मीनारायण मन्दिर से निकाली गई। शोभयात्रा से पूर्व श्याम प्रभु खाटू वाले का श्रृंगार किया गया और मुख्य यजमान देवेन्द्र अग्रवाल द्वारा बाबा की पूजा अर्चना व आरती कर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा लक्ष्मीनारायण मन्दिर से शुरू होकर जाकिर हुसैन पार्क , सुभाष चौक , इन्द्रा चौक , मुख्य बाजार , लालाजी चौक , होते हुये शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होकर उत्सव स्थल रॉयल पैराडाईज में समपन्न हुई। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि वार्षिकोत्सव के तहत 28 सितम्बर को रात्रि को बाबा का विशाल जागरण होगा जिसमें शुभम - रूपम कोलत्ता , रजनी राजस्थान जयपुर बाबा के भजनों का गुणगान करेगे , 29 सितम्बर को श्रीकृष्ण लीला व मायरा सायं 7 बजे होगा जिसमें संदीप सुल्तानिया कोलकत्ता नृत्य नाटिका सहित होगा और...

सामूहिक अवकाश तीसरे दिन भी जारी

हनुमानगढ़। राजस्थान एकाउटेन्टस एसोसिएशन   के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर हनुमानगढ़ जिले के लेखाकर्मीयो द्वारा शुरू किया गया सामूहिक अवकाश तीसरे दिन भी जारी रहा।गुरुवार को लेखाकर्मियों ने पेंशनर हॉल के बाहर सामूहिक अवकाश पर रहते हुए धरने पर बैठे रहे। राज्य के लेखाकर्मी अपनी 6 सुत्री मांगों तथा कनिष्ठ लेखाकार को ग्रेड पे 4200 स्वीकृत करने , कनिष्ठ लेखाकार का नाम कनिष्ठ लेखाधिकारी करने , अधीनस्थ लेखा संवर्ग में द्विस्तरीय   प्रणाली , राज्य लेखा सेवा में पदोन्नति द्वारा 50 प्रतिशत पद भरने व अन्य मांगों पर पिछले कुछ वर्षो से आन्दोलनरत है तथा राज्य सरकार के विभिन्न स्तरों पर जैसे मंत्री मण्डलीय उपस्थिति वित्त सचिव व सांवत कमेटी द्वारा सिद्धांतत : स्वीकृत किया जा चुका है। उसके उपरांत भी इसका क्रियान्वयन नही हो पा रहा है। जिसके कारण लेखाकर्मियों को मजबूरन आन्दोलित होना पड़ रहा है। इस मौके पर जिला मंत्री भवानी शंकर शर्मा , अशोक कुमार गांधी दिनेश कुलडिया...