हनुमानगढ़। व्यापार मण्डल कन्या स्नातकोतर महाविद्यालय में शनिवार को सास्ंकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीलम गौड़, डॉ सरिता बतरा, श्रीमती सुमन मिश्रा, निदेशक श्रीमती निर्मला नागपाल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर नवागन्तुक छात्राओं का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य व समस्त स्टॉफ द्वारा तिलक लगाकर किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में प्रख्यात गायक अब्दुल रज्जाक व महाविद्यालय की छात्रा शाइना, डिम्पल व सलोनी ने अपनी गायकी से कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। मंच संचालन डॉ ज्योति यादव व श्रीमती निशा सेतिया द्वारा किया गया ।
Current news, editorials related and covers striking products of online shopping e-commerce sites