जिला धानक सभा के अध्यक्ष कश्मीरीलाल इन्दौरा ने अध्यक्ष पद की शपथग्रहण की
श्रीगंगानगर, 25 फरवरी 2019: जिला धानक सभा द्वारा इन्द्रा चौक स्थित जिला धानक धर्मशाला में आयोजित शपथग्रहण समारोह में कश्मीरीलाल इन्दौरा ने अध्यक्ष पद की शपथग्रहण की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार गौड़ तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री हीरालाल इन्दौरा, पूर्व सभापति जगदीश जांदू, पूर्व जिला प्रमुख सीताराम मौर्य तथा जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष राजेश नागर थे। इस मौके पर विधायक राजकुमार गौड़ ने धर्मशाला में विकास कार्यों के लिए विधायक कोटे से 5 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। अध्यक्ष कश्मीरीलाल इन्दौरा ने सभी को साथ लेकर कार्य करने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि शीघ्र ही कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। उन्होंने दूसरी बार जिला धानक सभा के अध्यक्ष का दायित्व सौंपने पर समाज का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महावीर ढिलौड़, श्यामलाल सौलंकी, रवि बोस, ओमकुमार डाबला, पूर्णचन्द होटला, सुरेन्द्र डाबला, विनोद पचेरवाल, सुशील तंवर, अमित महावर डोडा, प्रवीण डाबला, कृष्ण इन्दौरा भोलू, राजू सौलंकी, मोनू इटकान, साधु सुरलिया, दीपक सुरलिया, दाऊ होटला, भूप खण्डा, शंकर डाबला, हंसराज खन्ना, मुकेश देहड़ान, राज महेन्द्रा, चन्द्रभान सिवान, राजेश फरण्ड, गुलजारी बोस, अभि इन्दौरा, आकाश इन्दौरा, बंटी इन्दौरा, संजय इन्दौरा, जीतू इन्दौरा सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
श्रीगंगानगर, 25 फरवरी 2019: जिला धानक सभा द्वारा इन्द्रा चौक स्थित जिला धानक धर्मशाला में आयोजित शपथग्रहण समारोह में कश्मीरीलाल इन्दौरा ने अध्यक्ष पद की शपथग्रहण की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार गौड़ तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री हीरालाल इन्दौरा, पूर्व सभापति जगदीश जांदू, पूर्व जिला प्रमुख सीताराम मौर्य तथा जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष राजेश नागर थे। इस मौके पर विधायक राजकुमार गौड़ ने धर्मशाला में विकास कार्यों के लिए विधायक कोटे से 5 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। अध्यक्ष कश्मीरीलाल इन्दौरा ने सभी को साथ लेकर कार्य करने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि शीघ्र ही कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। उन्होंने दूसरी बार जिला धानक सभा के अध्यक्ष का दायित्व सौंपने पर समाज का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महावीर ढिलौड़, श्यामलाल सौलंकी, रवि बोस, ओमकुमार डाबला, पूर्णचन्द होटला, सुरेन्द्र डाबला, विनोद पचेरवाल, सुशील तंवर, अमित महावर डोडा, प्रवीण डाबला, कृष्ण इन्दौरा भोलू, राजू सौलंकी, मोनू इटकान, साधु सुरलिया, दीपक सुरलिया, दाऊ होटला, भूप खण्डा, शंकर डाबला, हंसराज खन्ना, मुकेश देहड़ान, राज महेन्द्रा, चन्द्रभान सिवान, राजेश फरण्ड, गुलजारी बोस, अभि इन्दौरा, आकाश इन्दौरा, बंटी इन्दौरा, संजय इन्दौरा, जीतू इन्दौरा सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ