हनुमानगढ़
। तेरापंथ सभा हनुमानगढ़ द्वारा गुरुवार को तेरापंथ भवन में प्रेक्षा
ध्यान स्वस्थ कार्यशाला का आयोजन किया
गया । इस कार्यक्रम
के मुख्य वक्ता अध्यात्म साधना केंद्र छतरपुर,नई दिल्ली के
निदेशक एवं सेवानिवृत्त पूर्व
प्रधान आयकर आयुक्त के.सी. जैन
थे । कार्यक्रम में
सबसे पहले मेरापंथ महिला
मंडल द्वारा गीतिका गाई गई, कार्यक्रम
में सबसे पहले पुलवामा
में शहीद हुए सीआरपीएफ के
जवानों को आत्मिक शांति
के लिए 2 मिनट का मौन
रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
तेरापंथ सभा के अध्यक्ष
विजय बाठिया ने बताया आचार्य
महाप्रज्ञ की जन्म शताब्दी
के उपलक्ष में स्वास्थ्य कार्यशाला
का आयोजन करवाया गया । मुख्य
वक्ता केसी जैन ने
स्वास्थ्य कार्यशला
में बोलते हुए कहा
कि जैसी हमारी भावधारा
होगी, वैसे हमारे विचार
होंगे । सकारात्मक सोच
से व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ जीवन जी सकता
है । व्यक्ति के
अंतर्मण के विकारों से
ही शरीर में रोग
उत्पन्न होते हैं जिनका
निदान प्रेक्षाध्यान से संभव है।
अध्यात्म साधना केंद्र के प्रेक्षाध्यान प्रशिक्षक
डॉक्टर वेंकटेश्वर पांडे ने प्रोजेक्ट के
माध्यम से ध्यान का
अभ्यास करवाया । इस अवसर
पर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष
विजय बाठिया, सचिव अनिल जैन,
कोषाध्यक्ष कुलदीप पटावरी, बाबूलाल दूगड़, मदन बाठिया, पदम
जैन, राजेंद्र बैद, डॉक्टर पारस
जैन, डॉ पवन जैन,
सुरेंद्र कोठारी, तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष
महेश भादानी, सुभाष बोहरा, महिला मंडल अध्यक्ष सुशीला
जैन, तेरापंथ युवक परिषद के
अध्यक्ष अनुराग बाठिया, मंत्री तुलसी राम आदि ने
अतिथियों का सम्मान किया,
इस मौके पर भारी
संख्या में शहर के
गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । मंच
संचालन सचिव अनिल जैन
ने किया ।
एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने मोदी सरकार की आलोचना की कीमत चुकाई है? सूत्रों के अनुसार चैनल में हुए इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले हफ्ते संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वे ‘एबीपी को सबक सिखाएंगे.’ देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफे और तीसरे को काम करने से रोकने को मीडिया और राजनीतिक हलकों में किसी मीडिया हाउस के सत्तारूढ़ दल को खुश रखने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. बुधवार 1 अगस्त को चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे की घोषणा की. इसके बाद हाल ही में एबीपी पहुंचे, चर्चित शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की खबर आई. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बाजपेयी ने इस्तीफ़ा दिया या उन्हें चैनल छोड़ने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलते ‘दोगुनी हुई आय’ के प्रधानमंत्री के दावे का खंडन प्रसारित किया था. ...
टिप्पणियाँ