हनुमानगढ़ 7 फरवरी गांव सहजीपुरा के ग्रामीणों ने आज अतिरिक्त जिला कलक्टर को निष्पक्ष जांच कर दोषियों का सजा दिलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि देवीलाल की पुत्रवधु मंजू देवी ने महिला पुलिस थाना हनुमानगढ़ में एक लिखित प्रार्थना पत्र इस आशय से पेश किया कि 5 फरवरी को दोपहर 11ः45 बजे रामचन्द्र पुत्र भागाराम जाति धानक शराब पीकर हमारे घर में नाजायज रूप से घुस गया, उस समय बीरबल की बहन सावित्री, व बहन छिन्द्रपाल घर पर थे उस समय पर घर आकर कहने लगा कि देवीलाल का पुत्र व मंजूदेवी का पति व पुत्री को मरने के लिये विवश करने का जो मुकदमा मेरे पुत्रों पर चल रहा है उसमें रजीनामा लिखकर दे दो, मंजू के मना करने के बाद उसने मंजू की बेईज्जती करने की नियत से शॉल खिचकर हाथ पकड़ लिया व कपड़े फाड दिये, जिस पर बहु की बुआ सांस व
बहन छुडाने के लिये आये तो उसके साथ बदतमीजी करते हुये गंदी गंगदी गालिया निकालने लगा और कहने लगा मै तुम्हे मारकर दम लुगा। शोर सुनकर पडौसी राजेन्द्र,सुरेन्द्र व सुरेन्द्र की पत्नी गीता व अन्य पड़ौसी आ गये, इनकों देखकर रामचन्द्र भागने का प्रयास करने लगा और दरवाजेक पर गिर गया। पड़ौसियों ने रामचंद्र को पकड़कर बैठा लिया व पडौसियों ने पुलिस को सुचना दी जिस पर पुलिस मौके पर आकर रामचंद्र को पकड़कर डबली पुलिस चौकी ले गई। उक्त घटना के संबंध में महिला पुलिस थाना में एफआईआर 43/2019 दर्ज की गई है जिसके अनुसंधान के लिये पुलिस मौका पर 6 फरवरी को सुबह 12 से 1 बजे के बीच पहुची और पूछताछ करने के पश्चात पुलिस के वापिस चले जाने के बाद मुलजिम रामचन्द्र की पत्नी उषा, पुत्र राजन, रामचन्द्र के परिवार के अन्य सदस्य देवीलाल व उसके परिवार को जान से मारने के लिये एलानिया धमकी दे कर गये है। ग्रामीणों ने ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है जिससे गांव का माहौल न खराब हो और देवीलाल व उनके परिवार को भी सुरक्षा देने की मांग की है। इसय मौके पर ग्रामीणें सुरेन्द्र, कालुराम, इन्द्राज चोटिया, केवल सिंह, मुकेश सहारण, सतीशगोयल, बनवारी सहारण, भागीरथ, लेखराम, राजेन्द्र, देवीलाल, हर्ष, गिरधारी, राकेश भादू व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
टिप्पणियाँ