हनुमानगढ़। लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ द्वारा रविवार को जंक्शन राजीव गांधी स्टेडियम के सामने स्थित लॉयन्स धर्मार्थ हॉस्पीटल में 46 वां नि:शुल्क चिकित्सा कैप लगाया गया। इस धर्मार्थ हॉस्पीटल में लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ द्वारा स्वयं के खर्चे पर मरीजों को दवाईयां भी नि:शुल्क वितरीत की गई। इस कैप में डॉ अमरपाल सिंह व अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। क्लब के सदस्य लॉयन कमल सैनी ने बताया कि इस शिविर का रविवार को 73 रोगियों ने लाभ लिया। उन्होने ने बताया कि यह शिविर लबे समय से लॉयन्स धर्मार्थ हॉस्पीटल में लगाया जा रहा है। इस कैप से आज तक हजारों लोगों ने लाभ प्राप्त किया है और लोगों की आवश्यकता को देखते हुये लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ हर माह के दूसरे व चौथे रविवार को नियमित रूप से इस कैप को लगाता है। इस मौके पर लॉयन कमलजीत सिंह सैनी, लॉयन राधेश्याम सिंगला, भुपेन्द्र लाम्बा, नरेश पाहवा, पंकज सोनी, सुभाष वधवा, चंदनपाल सिंह कण्डा व अन्य सदस्य मौजूद थे।
एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने मोदी सरकार की आलोचना की कीमत चुकाई है? सूत्रों के अनुसार चैनल में हुए इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले हफ्ते संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वे ‘एबीपी को सबक सिखाएंगे.’ देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफे और तीसरे को काम करने से रोकने को मीडिया और राजनीतिक हलकों में किसी मीडिया हाउस के सत्तारूढ़ दल को खुश रखने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है. बुधवार 1 अगस्त को चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे की घोषणा की. इसके बाद हाल ही में एबीपी पहुंचे, चर्चित शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की खबर आई. इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बाजपेयी ने इस्तीफ़ा दिया या उन्हें चैनल छोड़ने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलते ‘दोगुनी हुई आय’ के प्रधानमंत्री के दावे का खंडन प्रसारित किया था. ...
टिप्पणियाँ