राजस्थान की बेटी अपूर्वी चन्देला ने देश-प्रदेश
का नाम ऊँचा किया:- अविनाश राय खन्ना
****************************** *****************
जयपुर, 24 फरवरी 2019। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने जयपुर राजस्थान की बेटी अपूर्वी चन्देला को शूटिंग वल्र्ड कप मंे वल्र्ड रिकाॅर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
अविनाश राय खन्ना ने कहा कि जयपुर की बेटी अपूर्वी चन्देला ने शूटिंग वल्र्ड कप के पहले दिन 10 मीटर एयर रायफल इवंेट मंे भारत को स्वर्ण पदक दिलाकर देश एवं प्रदेश का नाम ऊँचा किया है। स्वर्ण पदक के साथ अपूर्वी चन्देला ने चीन का वल्र्ड रिकाॅर्ड तोड़कर भारत का मान बढ़ाया है।
टिप्पणियाँ