स्वच्छता अभियान की उड़ती धज्जियां
बस स्टैंड में स्थित पुलिस चौकी और स्वयं रोडवेज प्रबंधन को नहीं है सुध
आई बी सी फास्ट संवाददाता
श्रीगंगानगर 18 फरवरी ये नज़ारा किसी गौशाला का नहीं है ,ये हाल है जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर स्थित रोडवेज बस स्टैंड का जहां सारे आम पशु विचरण कर रहे हैं। यात्री व लोग लघुशंका के लिए बस स्टैंड की नालियों और दीवारों का प्रयोग कर रहे हैं जबकि सुविधा कॉम्प्लेक्स उसी कंपाउड में स्थित है ,जो पुरुषों के लिए पूर्णतः निशुल्क है।जगह जगह फैली ये गंदगी और बदबू से चौकी और प्रबंधन भी बेसुध है ।उनकी नाक के नीचे ये सब हो रहा है और जनता बेखौफ खुले में स्वछता को चुनौती दे रही है ,लगभग सभी शैक्षिक संस्थानों और कार्यालयों के लिए महिला कर्मी और छात्राएं वहीं से होकर गुजरती हैं ,इसके बावजूद पुलिस चौकी के पदाधिकारी न जाने कौन सी अनहोनी के होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं ।


टिप्पणियाँ