हनुमानगढ़ 24 फरवरी आज सेनफोर्ट प्री स्कूल हनुमानगढ़ द्वारा पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुये वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये जंक्शन हाउसिंग बोर्ड स्थित आजाद वाटिका में शहीदों की याद में पौधारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेनफोर्ट ग्रुप ऑफ स्कूल की सीईओ स्नेहा राठौड़, विशिष्ट अतिथि ईरा सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेनफोर्ट प्री स्कूल की निदेशक ईना सैनी ने की। कार्यक्रम की शुरूवात छोटे छोटे बच्चों द्वारा पौधारोपण कर की गई। सेनफोर्ट ग्रुप ऑफ स्कूल की सीईओ स्नेहा राठौड़ ने बताया कि देश के जवानों के कारण ही आज हम अपने घरों में चैन से बैठे है। उन्होने कहा कि पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुये 45 शहीदों की याद में बच्चों से पौधारोपण करवाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों देश प्रेम की भावना को जागृत करना है। उन्होने कहा कि कल भविष्य व आज के बच्चों में देश के प्रति जज्बा होना आश्यक है जिसके लिये इस अनुठी पहल को सेनफोर्ट द्वारा किया गया है। सेनफोर्ट ग्रुप ऑफ स्कूल की ईरा सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम से बच्चों को पर्यावरण को बचाने का भी संदेश दिया व साथ साथ बच्चों को पौधारोपण करने से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। पौधारोपण में आजाद वाटिका पार्क समिति व विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों का सहयोग रहा और इन शहीदों की याद में लगाये गये इन पौधों की सार सम्भाल का जिम्मा आजाद वाटिका पार्क समिति ने लिया। इस मौके पर रामनिवास मांडन, भारती ठाकुर, कमलप्रीत, कर्तिका, पूजा वर्मा, पूजा सिंगला व भारी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।
हनुमानगढ़ 24 फरवरी आज सेनफोर्ट प्री स्कूल हनुमानगढ़ द्वारा पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुये वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये जंक्शन हाउसिंग बोर्ड स्थित आजाद वाटिका में शहीदों की याद में पौधारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेनफोर्ट ग्रुप ऑफ स्कूल की सीईओ स्नेहा राठौड़, विशिष्ट अतिथि ईरा सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेनफोर्ट प्री स्कूल की निदेशक ईना सैनी ने की। कार्यक्रम की शुरूवात छोटे छोटे बच्चों द्वारा पौधारोपण कर की गई। सेनफोर्ट ग्रुप ऑफ स्कूल की सीईओ स्नेहा राठौड़ ने बताया कि देश के जवानों के कारण ही आज हम अपने घरों में चैन से बैठे है। उन्होने कहा कि पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुये 45 शहीदों की याद में बच्चों से पौधारोपण करवाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों देश प्रेम की भावना को जागृत करना है। उन्होने कहा कि कल भविष्य व आज के बच्चों में देश के प्रति जज्बा होना आश्यक है जिसके लिये इस अनुठी पहल को सेनफोर्ट द्वारा किया गया है। सेनफोर्ट ग्रुप ऑफ स्कूल की ईरा सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम से बच्चों को पर्यावरण को बचाने का भी संदेश दिया व साथ साथ बच्चों को पौधारोपण करने से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। पौधारोपण में आजाद वाटिका पार्क समिति व विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों का सहयोग रहा और इन शहीदों की याद में लगाये गये इन पौधों की सार सम्भाल का जिम्मा आजाद वाटिका पार्क समिति ने लिया। इस मौके पर रामनिवास मांडन, भारती ठाकुर, कमलप्रीत, कर्तिका, पूजा वर्मा, पूजा सिंगला व भारी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ