हनुमानगढ़। राजस्थान होमगार्ड कर्मचारी संगठन जिला शाखा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को होमगार्ड जवानों के रोजगार बढ़ाने की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि
होमगार्ड जवानों के नियमित रोजगार की मांग को लेकर गृह रक्षा विभाग को कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं, इसके बावजूद भी लगातार उनकी मांगो की अनदेखी होने से जवानों में रोष व्याप्त है। प्रशासन को भी कई बार मौखिक व लिखित रूप से अवगत करवाया गया, लेकिन नियमितीकरण की मांग पर कोई गौर नहीं किया जा रहा, बल्कि होमगार्ड के जवानों को अपने ही नियमों के द्वारा डिस्चार्ज प्रक्रिया (एक्स पार्ट) 7(1) के द्वारा डराया जा रहा है। जवानों ने बताया कि नियममिकरण की मांग को लेकर जवान धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन के माध्यम से संगठन सदस्यों ने शांतिपूर्ण धरने की अनुमति मांगी है। ज्ञापन देने वालों में संगठन जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, उपाध्यक्ष महेन्द्र सांखला, सचिव सुखवंत सिंह सहित अन्य होमगार्ड जवान शामिल थे।
टिप्पणियाँ