बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कालेज में विद्यार्थियों ने बिखेरी सांस्कृतिक छटाएं
सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह, मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
हनुमानगढ़, 7 फरवरी। शिक्षा के साथ जीवन में कला और संस्कृति का खासा महत्व है। गुरुवार को जंकन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कालेज परिसर में गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की अलग-अलग संस्कृतियों की मनमोहक छटाओं को खूबसूरत तरीके से उभारने की कोा की। इस मौके पर कालेज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। करीब तीन घंटे तक चले कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने जीवन में संगीत और नृत्य के महत्व को बखूबी रेखांकित किया।
कार्यक्रम में बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कालेज के मैनेजिंग डायरेक्टर भगवानदासगुप्ता ने संस्था के सफलता की कहानी सुनाई और कहाकि किस तरह दृढ़ इच्छाक्ति, लगन और मेहनत से उन्होंने संस्था को इस मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने कहाकि ईमानदारीपूर्वक किए गए सभी प्रयास सफल होते हैं। भले कई तरह की बाधाओं से जूझना पड़े। चेयरमैन आाा विजय ने कहा कि िक्षा के साथ जीवन में मनोरंजन का भी महत्व है।फिर कला एवं संगीत के बगैर तो जिंदगी बेरंग हो जाए। इसलिए विद्यार्थियों को इससे अवगत करवाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का महत्व है। उन्होंने कहाकि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को प्रर्दित करने का मौका मिलता है। उन्हें खुी है कि कालेज के विद्यार्थी िक्षा और खेल गतिविधियों के अलावा कला एवं संगीत के क्षेत्र में भी अग्रणी हैं। प्राचार्य डॉ. विाल पारीक ने कहाकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मतलब ही यही है कि इसी बहाने हम अपने दे की गौरवाली संस्कृति को महसूस करें और उनसे जुड़े रहने की कोा करें। यही भारतीयता के लक्षण हैं कि हम अपनी जड़ों से कटने की कोा न करें। प्रासक परमानंद सैनी ने कहा कि तीन घंटे के कार्यक्रम में जीवन के विविध रंगों का एहसास होता है। यही तो संस्कृति का महत्व है। इससे यह पता चलता है कि जिंदगी में कई रंग हैं। हमें समय के साथ उन्हें महसूस करने की जरूरत है। बी.एड कालेज की प्राचार्य डॉ. संतो चौधरी ने कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहाकि वे जीवन में इसी तरह उत्साह को कायम रखें। विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखें। धैर्य रखने वाले को ही सफलता मिलती है, यही जीवन का मूलमंत्र है। कार्यक्रम में श्रीमती मीना गुप्ता, उप प्राचार्य डॉ. मनोज ार्मा, व्याख्याता डॉ. ायर सिंह, राजकुमार महला आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता संदीप सिंगला और रुचिका मोदी ने किया।
‘सेव गर्ल’ पर दिया संदेश छात्रा कोमल, सुमन और िल्पा की टीम ने ‘सेव गर्ल’ के माध्यम से समाज को संजीदगी से बेटियों को बचाने का संदे दिया। जबकि अंजली, रेणु और कलावती की टीम ने हरियाणवी संस्कृति की छटा बिखेरीं। मानसी, किरण और रिंकू की टीम ने वेस्टर्न गरबा की खूबसूरत प्रस्तुतियां दीं। िल्पा, कविता और अलका की टीम ने बॉलीवुड पैरोडी, मयूरी और कृतिका ने भी बॉलीवुड पैरोडी की प्रस्तुति दी। इस दौरान नवनीत कौर, पारुल और काजल की टीम ने गिद्दा और हरप्रीत, सुरेंद्र और अंकु की टीम ने भंगड़ा की ानदार प्रस्तुति दीं। कार्यक्रम की ारुआत सुमन और संजू की टीम ने गणे वंदना से की जबकि रिंकू और प्रियंका की टीम ने ‘आयो रे ाभ दिन...’ स्वागत गीत गाकर अतिथियों का वेलकम किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह, मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
हनुमानगढ़, 7 फरवरी। शिक्षा के साथ जीवन में कला और संस्कृति का खासा महत्व है। गुरुवार को जंकन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कालेज परिसर में गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की अलग-अलग संस्कृतियों की मनमोहक छटाओं को खूबसूरत तरीके से उभारने की कोा की। इस मौके पर कालेज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। करीब तीन घंटे तक चले कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने जीवन में संगीत और नृत्य के महत्व को बखूबी रेखांकित किया।
कार्यक्रम में बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कालेज के मैनेजिंग डायरेक्टर भगवानदासगुप्ता ने संस्था के सफलता की कहानी सुनाई और कहाकि किस तरह दृढ़ इच्छाक्ति, लगन और मेहनत से उन्होंने संस्था को इस मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने कहाकि ईमानदारीपूर्वक किए गए सभी प्रयास सफल होते हैं। भले कई तरह की बाधाओं से जूझना पड़े। चेयरमैन आाा विजय ने कहा कि िक्षा के साथ जीवन में मनोरंजन का भी महत्व है।फिर कला एवं संगीत के बगैर तो जिंदगी बेरंग हो जाए। इसलिए विद्यार्थियों को इससे अवगत करवाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का महत्व है। उन्होंने कहाकि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को प्रर्दित करने का मौका मिलता है। उन्हें खुी है कि कालेज के विद्यार्थी िक्षा और खेल गतिविधियों के अलावा कला एवं संगीत के क्षेत्र में भी अग्रणी हैं। प्राचार्य डॉ. विाल पारीक ने कहाकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मतलब ही यही है कि इसी बहाने हम अपने दे की गौरवाली संस्कृति को महसूस करें और उनसे जुड़े रहने की कोा करें। यही भारतीयता के लक्षण हैं कि हम अपनी जड़ों से कटने की कोा न करें। प्रासक परमानंद सैनी ने कहा कि तीन घंटे के कार्यक्रम में जीवन के विविध रंगों का एहसास होता है। यही तो संस्कृति का महत्व है। इससे यह पता चलता है कि जिंदगी में कई रंग हैं। हमें समय के साथ उन्हें महसूस करने की जरूरत है। बी.एड कालेज की प्राचार्य डॉ. संतो चौधरी ने कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहाकि वे जीवन में इसी तरह उत्साह को कायम रखें। विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखें। धैर्य रखने वाले को ही सफलता मिलती है, यही जीवन का मूलमंत्र है। कार्यक्रम में श्रीमती मीना गुप्ता, उप प्राचार्य डॉ. मनोज ार्मा, व्याख्याता डॉ. ायर सिंह, राजकुमार महला आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता संदीप सिंगला और रुचिका मोदी ने किया।
‘सेव गर्ल’ पर दिया संदेश छात्रा कोमल, सुमन और िल्पा की टीम ने ‘सेव गर्ल’ के माध्यम से समाज को संजीदगी से बेटियों को बचाने का संदे दिया। जबकि अंजली, रेणु और कलावती की टीम ने हरियाणवी संस्कृति की छटा बिखेरीं। मानसी, किरण और रिंकू की टीम ने वेस्टर्न गरबा की खूबसूरत प्रस्तुतियां दीं। िल्पा, कविता और अलका की टीम ने बॉलीवुड पैरोडी, मयूरी और कृतिका ने भी बॉलीवुड पैरोडी की प्रस्तुति दी। इस दौरान नवनीत कौर, पारुल और काजल की टीम ने गिद्दा और हरप्रीत, सुरेंद्र और अंकु की टीम ने भंगड़ा की ानदार प्रस्तुति दीं। कार्यक्रम की ारुआत सुमन और संजू की टीम ने गणे वंदना से की जबकि रिंकू और प्रियंका की टीम ने ‘आयो रे ाभ दिन...’ स्वागत गीत गाकर अतिथियों का वेलकम किया।
टिप्पणियाँ