ज़िला बार हनुमानगढ़ में ई-लाइब्रेरी का उदघाटन गुरुवार को
हनुमानगढ़ 7 फरवरी जिला एवं सेशन न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने रिबन काटकर व पीसी का बटन दबाकर किया।बारसंघ अध्यक्ष जितेंद्र सारस्वत ने बताया कि ई-लाइब्रेरी शुरू होने से नये युवा अधिवक्ताओ को कानून के बारे जानकारी प्राप्त करने में काफी आसानी होगी।उन्होंने बताया कि उक्त पीसी में आज तक के 13 लाख कैसेज ,11 हजार एक्ट,1932 से आज तक सर्वोच्च न्यायालय सहित तमाम उच्च न्यायालय द्वारा दिये गए निर्णयों व आदेशो की जानकारी प्राप्त कर सकते है ओर इनको हिंदी,अंग्रेजी सहित आठ भाषाओ में कन्वर्ट करने की सुविधा भी उपलब्ध है।उन्होंने बताया कि इसमें डिक्शनरी भी उपलब्ध रहेगी।जिला एवम सेशन न्यायाधीश ने उक्त नवाचार को बार संघ सदस्यो द्वारा शुरू की गई सराहनीय पहल बताते हुए युवा अधिवक्ताओ से इसका लाभ लेने का आह्वान किया।इस दौरान बारसंघ उपाध्यक्ष गणेश गिल्होत्रा ,सचिव योगेश झोरड़,कोषाध्यक्ष सुश्री भागवंती बाबरा, पुस्तकालय अध्यक्ष सुश्री शालूरानी,पूर्व न्यायाधीश महावीर स्वामी ,प्रद्युमन परमार,उग्रसेन नैन, रतनलाल नागोरी,कालूराम चोयल,रघुवीर वर्मा ,पवन श्रीवास्तव, रविन्द्र झोरड़, मनोज शर्मा,कैलाश धामु,इंसाफ अली आदि अधिवक्ता व न्यायिक अधिकारी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ